BSE के शेयरों ने तोड़ा सभी रिकॉर्ड, बस 3 दिन में 19% बढ़ा भाव, इस साल 146% दिया रिटर्न

BSE Ltd Share Price: बीएसई लिमिटेड के शेयर आज 6 दिसंबर को 5,445 रुपये के अपने नए रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गए। पिछले 3 दिनों से इस शेयर में लगातार तेजी जारी है और इस दौरान इसका भाव करीब 19 फीसदी बढ़ चुका है। गुरुवार को कारोबार के दौरान बीएसई के शेयरों में 14 प्रतिशत की भारी उछाल देखी गई थी। आज के कारोबार में BSE का शेयर 4 प्रतिशत से अधिक बढ़कर अपने रिकॉर्ड उच्च स्तर पर पहुंच गया

अपडेटेड Dec 06, 2024 पर 1:49 PM
Story continues below Advertisement
BSE Ltd Share Price: बीएसई के शेयर को हाल ही में फ्यूचर्स और ऑप्शंस (F&O) सेगमेंट में शामिल किया गया है

BSE Ltd Share Price: बीएसई लिमिटेड के शेयरों ने आज 6 दिसंबर को कारोबार के दौरान अपने सभी रिकॉर्ड तोड़ दिए। शेयर का भाव करीब 4.5 फीसदी की छलांग लगाकर 5,445 रुपये के नए रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गया। पिछले 3 दिनों से इस शेयर में लगातार तेजी जारी है और इस दौरान इसका भाव करीब 19 फीसदी बढ़ चुका है। गुरुवार को कारोबार के दौरान बीएसई के शेयरों में 14 प्रतिशत की भारी उछाल देखी गई थी। आज के कारोबार में BSE का शेयर 4 प्रतिशत से अधिक बढ़कर अपने रिकॉर्ड उच्च स्तर पर पहुंच गया। हालांकि बाद में इसमें थोड़ी गिरावट देखी गई। सुबह 11.47 बजे के करीब, बीएसई के शेयर NSE पर 5,360.95 रुपये पर कारोबार कर रहे थे।

BSE के ट्रेडिंग वॉल्यूम में भी भारी उछाल देखा गया है। अब तक बीएसई के 35 लाख शेयरों का एक्सचेंजों पर लेनदेन हो चुका है। यह पहले ही एक महीने के डेली औसत कारोबार 34 लाख शेयरों को पार कर चुका है। पिछले सत्र में भी कुछ ऐसा ही देखने को मिला था, जब ट्रेडिंग वॉल्यूम कहीं ज्यादा था। गुरुवार को BSE के करीब एक करोड़ शेयरों का कारोबार हुआ था, जो एक महीने के डेली कारोबार औसत से करीब तीन गुना ज़्यादा था।

BSE के शेयरों में तेजी इस खबर के बाद आई है कि स्टॉक को दिसंबर सीरीज से शुरू होने वाले फ्यूचर्स और ऑप्शंस (F&O) सेगमेंट में शामिल किया है। दिसंबर F&O सीरीज की शुरुआत के बाद से, शेयर 18 प्रतिशत से अधिक चढ़ चुका है। इस साल अब तक बीएसई के शेयरों में पहले ही 146 प्रतिशत की भारी तेजी आ चुकी है।


इस तेजी के साथ ही BSE का मार्केट कैप अब 73,480 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है। फिलहाल यह शेयर अपने 1,941.05 रुपये के 52-वीक लो से कीब 275 फीसदी ऊपर कारोबार कर रहा है। इसका मौजूदा पीई रेशियो करीब 90.10 है और डिविडेंड यील्ड 0.28 पर्सेंट है।

यह भी पढ़ें- CRR ऐलान से इन शेयरों में आ सकती है बड़ी तेजी, निफ्टी बैंक 600 अंक उछला, इन पर रखें नजर

डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना हेतु दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।