Get App

Stock Market: सेंसेक्स 7 दिन में 2,000 अंक लुढ़का, लोगों के ₹10.42 लाख करोड़ साफ, जानें कारण

Stock Market: भारतीय शेयर बाजार आज 27 फरवरी को लगातार सातवें दिन गिरावट के साथ बंद हुए। इन 7 दिनों में सेंसेक्स (Sensex) 2,000 अंक लुढ़क गया है और निवेशकों की संपत्ति में करीब 10.42 लाख करोड़ रुपये की भारी गिरावट आई है। केंद्रीय बैंकों की ओर से ब्याज दरों में बढ़ोतरी, ग्लोबल बाजारों में कमजोरी और विदेशी निवेशकों की ओर से ताजा बिकवाली ने बाजार के सेंटीमेंट को कमजोर किया है

Moneycontrol Newsअपडेटेड Feb 27, 2023 पर 8:16 PM
Stock Market: सेंसेक्स 7 दिन में 2,000 अंक लुढ़का, लोगों के ₹10.42 लाख करोड़ साफ, जानें कारण
बीएसई सेंसेक्स 175.58 अंक यानी 0.30% नुकसान के साथ 59,288.35 अंक पर बंद हुआ

Stock Market: भारतीय शेयर बाजार आज 27 फरवरी को लगातार सातवें दिन गिरावट के साथ बंद हुए। इन 7 दिनों में सेंसेक्स (Sensex) 2,000 अंक लुढ़क गया है और निवेशकों की संपत्ति में करीब 10.42 लाख करोड़ रुपये की भारी गिरावट आई है। विकसित देशों के केंद्रीय बैंकों की ओर से ब्याज दरों में बढ़ोतरी, ग्लोबल बाजारों में कमजोरी और विदेशी निवेशकों की ओर से ताजा बिकवाली ने बाजार के सेंटीमेंट को कमजोर किया है। सोमवार 27 फरवरी को, बीएसई का 30 शेयरों वाला सूचकांक सेंसेक्स 175.58 अंक यानी 0.30 प्रतिशत नुकसान के साथ 59,288.35 अंक पर बंद हुआ।

16 फरवरी के बाद से पिछले 7 कारोबारी दिनों में अबतक सेंसेक्स 2,031.16 अंक या 3.31 फीसदी गिर चुका है। इस दौरान बीएसई में लिस्टेड कंपनियों का कुल मार्केट कैपिटलाइजेशन 10,42,790.03 करोड़ रुपये घटकर 2,57,88,195.57 करोड़ रुपये आ गया।

कोटक सिक्योरिटीज लिमिटेड में इक्विटी रिसर्च हेड (रिटेल), श्रीकांत चौहान ने बताया, "एशियाई बाजारों में कमजोरी और महंगाई का ऊंचा स्तर, ब्याज दरों में बढ़ोतरी और कमोडिटी की कीमतों में जारी अस्थिरता जैसे ग्लोबल लेवल पर खराब होते आर्थिक हालात के संकेतों ने निवेशकों को शेयर बाजार में अपना निवेश कम करने पर कमजोर किया है।"

इसके अलावा धीमी होती ग्रोथ की आंशका, करेंसी में उतार-चढ़ाव और विदेशी निवेशकों की ओर से बिकवाली ने बाजार के माहौल को कमजोर करने में योगदान दिया है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें