Stock Market: भारतीय शेयर बाजार आज 27 फरवरी को लगातार सातवें दिन गिरावट के साथ बंद हुए। इन 7 दिनों में सेंसेक्स (Sensex) 2,000 अंक लुढ़क गया है और निवेशकों की संपत्ति में करीब 10.42 लाख करोड़ रुपये की भारी गिरावट आई है। विकसित देशों के केंद्रीय बैंकों की ओर से ब्याज दरों में बढ़ोतरी, ग्लोबल बाजारों में कमजोरी और विदेशी निवेशकों की ओर से ताजा बिकवाली ने बाजार के सेंटीमेंट को कमजोर किया है। सोमवार 27 फरवरी को, बीएसई का 30 शेयरों वाला सूचकांक सेंसेक्स 175.58 अंक यानी 0.30 प्रतिशत नुकसान के साथ 59,288.35 अंक पर बंद हुआ।