BSE June Quarter Result: बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) का अप्रैल-जून 2024 तिमाही में कंसोलिडेटेड शुद्ध लाभ (Attributable to Shareholders) सालाना आधार पर तीन गुना से अधिक बढ़कर 265 करोड़ रुपये रहा। जून 2023 तिमाही में यह 75 करोड़ रुपये रहा था। बीएसई की ओर से जारी बयान में कहा गया कि जून 2024 तिमाही में कंसोलिडेटेड बेसिस पर कुल रेवेन्यू सालाना आधार पर 149 प्रतिशत बढ़कर 674 करोड़ रुपये रहा है, जो किसी एक तिमाही में एक्सचेंज का अब तक की सबसे ज्यादा रेवेन्यू है। पिछले साल समान तिमाही में रेवेन्यू 271 करोड़ रुपये था।
