Credit Cards

BSE ने 46 शेयरों की सर्किट लिमिट बदलकर किया 10%, लिस्ट में LIC, Zomato, Paytm, Nykaa, समेत ये नाम शामिल

Price Band Revision: इंडस फाइनेंस लिमिटेड, एवरो इंडिया लिमिटेड, नापबुक्स लिमिटेड, एसएमएस लाइफसाइंसेज इंडिया, शंकर लाल रामपाल डाई-केम के लिए प्राइस बैंड रिवाइज कर 2% कर दिया गया है। हाल ही में बीएसई ने 43 इंडीविजुअल स्टॉक्स पर फ्यूचर एंड ऑप्शंस कॉन्ट्रैक्ट्स की शुरुआत करने की घोषणा की थी

अपडेटेड Nov 29, 2024 पर 10:36 AM
Story continues below Advertisement
बीजीआईएल फिल्म्स एंड टेक्नोलोजिज लिमिटेड, लाफंस पेट्रोकेमिकल्स लिमिटेड, प्राइमा इंडस्ट्रीज लिमिटेड के शेयरों के लिए प्राइस बैंड को रिवाइज कर 5% कर दिया गया है।

बीएसई लिमिटेड ने 46 शेयरों की सर्किट लिमिट यानी उनके प्राइस बैंड को बदल कर 10 प्रतिशत कर दिया है। यह बदलाव 29 नवंबर, 2024 से अमल में आ रहा है। इन कंपनियों की लिस्ट में अदाणी टोटल, LIC, जोमैटो, पेटीएम, एंजेल वन, यस बैंक जैसे नाम शामिल हैं। बीएसई ने इस बारे में एक सर्कुलर जारी करके जानकारी दी है।इसके अलावा 4 स्टॉक्स के लिए प्राइस बैंड रिवाइज कर 5 प्रतिशत और 5 शेयरों के लिए 2 प्रतिशत कर दिया गया है। सभी शेयरों की लिस्ट इस तरह है...

इन शेयरों का प्राइस बैंड किया 10%

जियो फाइनेंशियल सर्विसेज, भारतीय जीवन बीमा निगम, मैक्रोटेक डेवलपर्स, जेएसडब्ल्यू एनर्जी, कल्याण ज्वैलर्स इंडिया, जोमैटो, एफएसएन ई-कॉमर्स वेंचर्स या नाइका, ऑयल इंडिया, वन97 कम्युनिकेशंस/पेटीएम, पीबी फिनटेक, एंजेल वन, एपीएल अपोलो ट्यूब्स, अदाणी टोटल गैस, बैंक ऑफ इंडिया, कंप्यूटर एज मैनेजमेंट सर्विसेज, CESC, सीजी पावर एंड इंडस्ट्रियल सॉल्यूशंस, साइएंट, देल्हीवरी, एवेन्यू सुपरमार्ट्स, HFCL, हाउसिंग एंड अर्बन डेवलपमेंट कॉरपोरेशन, इंडियन बैंक, आईआरबी इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपर्स, इंडियन रेलवे फाइनेंस कॉरपोरेशन, जिंदल स्टेनलेस, केईआई इंडस्ट्रीज, केपीआईटी टेक्नोलोजिज, मैक्स हेल्थकेयर इंस्टीट्यूट, NCC, NHPC, पूनावाला फिनकॉर्प, प्रेस्टीज एस्टेट्स प्रोजेक्ट्स, SJVN, सोना बीएलडब्ल्यू प्रिसिजन फोर्जिंग्स, सुप्रीम इंडस्ट्रीज, टाटा एलेक्सी, ट्यूब इनवेस्टमेंट्स ऑफ इंडिया, वरुण बेवरेजेज, यस बैंक, यूनियन बैंक ऑफ इंडिया, पिक्स ट्रांसमिशन, VTM, इंडो कॉटस्पिन, द इंडियन वुड प्रोडक्ट्स कंपनी और व्हाइट ऑर्गेनिक रिटेल।


इनके लिए अब 5% और 2% का प्राइस बैंड

बीएसई ने कहा कि 4 स्टॉक्स- चेन्नई मीनाक्षी मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल लिमिटेड, बीजीआईएल फिल्म्स एंड टेक्नोलोजिज लिमिटेड, लाफंस पेट्रोकेमिकल्स लिमिटेड, प्राइमा इंडस्ट्रीज लिमिटेड के शेयरों के लिए प्राइस बैंड को रिवाइज कर 5% कर दिया गया है। इंडस फाइनेंस लिमिटेड, एवरो इंडिया लिमिटेड, नापबुक्स लिमिटेड, एसएमएस लाइफसाइंसेज इंडिया, शंकर लाल रामपाल डाई-केम के लिए प्राइस बैंड रिवाइज कर 2% कर दिया गया है।

Stock Radar: Zomato और Reliance Industries समेत इन शेयरों पर रखें नजर, इंट्रा-डे में बनेगा पैसा

43 इंडीविजुअल स्टॉक्स पर F&O कॉन्ट्रैक्ट्स की शुरुआत

हाल ही में बीएसई ने 43 इंडीविजुअल स्टॉक्स पर फ्यूचर एंड ऑप्शंस कॉन्ट्रैक्ट्स की शुरुआत करने की घोषणा की थी। 22 नवंबर को सर्कुलर के जरिए बीएसई ने कहा कि ये कॉन्ट्रैक्ट 13 दिसंबर से ट्रेडिंग के लिए उपलब्ध होंगे। सिक्योरिटीज के डेरिवेटिव्स कॉन्ट्रैक्ट्स की डिटेल्स 12 दिसंबर, 2024 को दिन के आखिर में जनरेट डेरिवेटिव्स कॉन्ट्रैक्ट मास्टर फाइल में उपलब्ध होंगी। BSE के F&O सेगमेंट में एंट्री करने जा रहे नए 43 स्टॉक्स की पूरी लिस्ट देखने के लिए पढ़ें... BSE 43 शेयरों पर शुरू करने जा रहा F&O कॉन्ट्रैक्ट्स; लिस्ट में Jio Financial Services, 3 अदाणी स्टॉक्स समेत ये नाम शामिल

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।