Get App

Paytm के शेयरों ने नए निचले स्तर को छुआ, BSE ने One97 Communications से मांगा स्पष्टीकरण

BSE ने पेटीएम की पैरेंट कंपनी वन97 कम्युनिकेशंस लिमिटेड से उसके शेयरों की कीमत में तेज गिरावट को लेकर स्पष्टीकरण मांगा है

MoneyControl Newsअपडेटेड Mar 22, 2022 पर 10:30 PM
Paytm के शेयरों ने नए निचले स्तर को छुआ, BSE ने One97 Communications से मांगा स्पष्टीकरण
BSE ने पेटीएम से उसकी कीमतों में तेज गिरावट को लेकर स्पष्टीकर मांगा

बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) ने मंगलवार 22 मार्च को बताया कि उसने पेटीएम (Paytm) की पैरेंट कंपनी वन97 कम्युनिकेशंस लिमिटेड (One97 Communications Ltd) से उसके शेयरों की कीमत में तेज गिरावट को लेकर स्पष्टीकरण मांगा है।

BSE ने कहा, "एक्सचेंज ने One97 Communications Ltd से मंगलवार 22 मार्च को उसकी कीमतों में अहम बदलाव को लेकर स्पष्टीकरण मांगा है। ताकि यह सुनिश्चित हो सके कि निवेशकों के पास कंपनी की लेटेस्ट जरूरी जानकारी हो और बाजार को जानकारी मिल सके, जिससे निवेशकों की हित की रक्षा हो सके।" BSE ने कहा कि वह जवाब का इंतजार कर रहा है।

यहां यह बताना जरूरी है कि BSE की तरफ से ऐसे स्पष्टीकरण मांगना सामान्य बात नहीं है। साथ ही एक्सचेंज ने अपने बयान में 'अहम बदलाव' को भी परिभाषित नहीं किया है। हालांकि इस बीच Paytm के शेयरों की कीमत उसके आईपीओ प्राइस के एक चौथाई पर आ गई है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें