भारतीय शेयर बाजारों ने सप्ताह के पहने दिन की शुरुआत गिरावट के साथ की। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) का बेंचमार्क इंडेक्स सेंसेक्स- 30 (Sensex-30) सोमवार को इंट्राडे में 1,200 अंकों से अधिक टूटकर 57,424 के निचले स्तर तक पहुंच गया। वहीं निफ्टी (Nifty) बजाज फाइनेंस, बजाज फिनसर्व, HDFC और HDFC बैंक जैसे हैवीवेट शेयरों में बिकवाली के दबाव के बीच 17,150 के स्तर को बनाए रखने के लिए संघर्ष कर रहा था। बीएसई सेंसेक्स में भारी गिरावट से निवेशकों को सोमवार को करीब तीन लाख करोड़ रुपए का नुकसान हुआ। हालांकि बाजार बाद में कुछ संभला और 1023.63 अंक गिरकर 57,621.19 पर बंद हुआ।