Credit Cards

Share Market: सेंसेक्स ने आज फिर बनाया नया रिकॉर्ड, एक दिन में 1.32 लाख करोड़ बढ़ गई निवेशकों की संपत्ति

भारतीय शेयर बाजार में सोमवार को लगातार 5वें दिन तेजी जारी रही और सेंसेक्स-निफ्टी अपने अब तक के सबसे ऊंचे स्तर पर जाकर बंद हुए

अपडेटेड Nov 28, 2022 पर 5:29 PM
Story continues below Advertisement
BSE में लिस्टेड सभी कंपनियों का कुल मार्केट कैप 285.89 लाख करोड़ रुपये पर पहुंचा

भारतीय शेयर बाजार (Stock Market) में सोमवार 28 नवंबर को लगातार 5वें कारोबारी दिन तेजी जारी रही। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) के प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स (Sensex) ने पिछले सभी रिकॉर्ड को तोड़ दिया और 211.16 अंक चढ़कर अपने अबतक के सबसे ऊंचे स्तर पर बंद हुआ। विदेशी संस्थागत निवेशकों (FII) की तरफ से निवेश जारी रहने और कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट से बाजार की तेजी को सपोर्ट मिला। मेटल छोड़कर लगभग सभी सेक्टर्स में अच्छी खरीदारी देखने को मिली। मिडकैप, स्मॉलकैप शेयरों में भी खरीदारी रही। इसके साथ ही शेयर बाजार में निवेशकों की संपत्ति में आज करीब 1.32 लाख करोड़ रुपये का इजाफा हुआ।

62,504 अंक पर बंद हुआ Sensex

तीस शेयरों पर आधारित BSE Sensex आज 211.16 अंक यानी 0.34 प्रतिशत चढ़कर 62,504.80 अंक पर बंद हुआ। यह इसका नया रिकॉर्ड हाई है। कारोबार के दौरान एक समय सेंसेक्स 407.76 अंक तक चढ़ गया था। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का निफ्टी (Nifty) भी 50 अंक यानी 0.27 प्रतिशत की बढ़त के साथ 18,562.75 अंक के रिकॉर्ड उच्च स्तर पर बंद हुआ।

BSE में लिस्टेड कंपनियों का कुल मार्केट कैप इतने पर पहुंचा


इस तेजी के साथ, बीएसई में लिस्टेड सभी कंपनियों का कुल मार्केट कैपिटलाइजेशन (Market Capitalisation) सोमवार 28 नवंबर को बढ़कर 285.89 लाख करोड़ रुपये पर पहुंच गया। इससे पहले यह 25 नवंबर (पिछला कारोबारी दिन) को 284.56 लाख करोड़ रुपये था। इस तरह BSE में लिस्टेड सभी कंपनियों के मार्केट कैपिटलाइजेशन में आज 1.32 लाख करोड़ रुपये की बढ़ोतरी दर्ज की गई।

यह भी पढ़ें- ये है तगड़ा म्यूचुअल फंड: ₹10,000 का SIP बढ़कर हो गया 32 लाख रुपये, क्या आपने लगाया पैसा?

 इन शेयरों में दिखा सबसे अधिक उतार-चढ़ाव

सेंसेक्स के शेयरों में रिलायंस इंडस्ट्रीज (RIL) में सबसे अधिक 3.48 प्रतिशत की तेजी दर्ज की गई। इसके अलावा नेस्ले इंडिया (Nestle India), एशियन पेंट्स (Asian Paints), बजाज फिनसर्व (Bajaj Finserv), विप्रो (Wipro), आईसीआईसीआई बैंक (ICICI Bank) और इंडसइंड बैंक (IndusInd Bank) में भी प्रमुख रूप से तेजी रही।

दूसरी तरफ टाटा स्टील (Tata Steel), एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank), भारती एयरटेल (Bharti Airtel), एचडीएफसी (HDFC) और महिंद्रा एंड महिंद्रा (M&M) के शेयर आज सबसे अधिक नुकसान में रहे।

डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना हेतु दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।