भारतीय शेयर बाजार (Stock Market) में सोमवार 28 नवंबर को लगातार 5वें कारोबारी दिन तेजी जारी रही। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) के प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स (Sensex) ने पिछले सभी रिकॉर्ड को तोड़ दिया और 211.16 अंक चढ़कर अपने अबतक के सबसे ऊंचे स्तर पर बंद हुआ। विदेशी संस्थागत निवेशकों (FII) की तरफ से निवेश जारी रहने और कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट से बाजार की तेजी को सपोर्ट मिला। मेटल छोड़कर लगभग सभी सेक्टर्स में अच्छी खरीदारी देखने को मिली। मिडकैप, स्मॉलकैप शेयरों में भी खरीदारी रही। इसके साथ ही शेयर बाजार में निवेशकों की संपत्ति में आज करीब 1.32 लाख करोड़ रुपये का इजाफा हुआ।