भारतीय शेयर बाजार के रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंचने के बावजूद कई शेयरों में उनके 52-वीक हाई से भारी गिरावट देखी जा रही है। इनमें से कई तो मल्टीबैगर शेयर हैं, जो अपने धांसू रिटर्न के चलते पिछले कुछ समय से रिटेल निवेशकों के चहेते बने हुए हैं। इनमें वारी रिन्यूएबल टेक्नोलॉजीज (Waaree Renewable Technologies), स्पंदना स्फूर्ति फाइनेंशियल (Spandana Sphoorty Financial), EKI एनर्जी सर्विसेज (EKI Energy Services) और सन फार्मा एडवांस्ड रिसर्च कंपनी (Sun Pharma Advanced Research Company) सहित कम से कम 40 शेयर शामिल है। इन शेयरों में इनके 52-वीक हाई से करीब 85% तक की गिरावट आ चुकी है।
