बीते सप्ताह शेयर बाजार में केवल 3 दिन कारोबार हुआ क्योंकि 14 अप्रैल को डॉ. बाबासाहेब अंबेडकर जयंती और 18 अप्रैल को गुड फ्राइडे की छुट्टी थी। सप्ताह के दौरान बीएसई सेंसेक्स 3,395.94 अंक या 4.51 प्रतिशत बढ़ा। गुरुवार, 17 अप्रैल को शेयर बाजार में लगातार चौथे कारोबारी सत्र में तेजी रही थी। विदेशी संस्थागत निवेशकों के घरेलू शेयर बाजार में निवेश के बाद निवेशक उत्साहित नजर आए। सेंसेक्स 1,508.91 अंक या 1.96 प्रतिशत उछलकर 78,000 के लेवल को फिर से हासिल करते हुए 78,553.20 पर बंद हुआ। बीएसई में 2,427 शेयर बढ़त में रहे, जबकि 1,522 में गिरावट दर्ज की गई। 157 के भाव में कोई बदलाव नहीं हुआ। केवल 4 दिन की तेजी में सेंसेक्स 4,706.05 अंक या 6.37 प्रतिशत चढ़ गया।