Get App

Sensex Outlook: क्या 79000 का लेवल छूने के लिए तैयार है सेंसेक्स? 21 अप्रैल के लिए क्या है अनुमान

केवल 4 दिन की तेजी में सेंसेक्स 4,706.05 अंक या 6.37 प्रतिशत चढ़ गया। बीते सप्ताह के दौरान सेंसेक्स 3,395.94 अंक या 4.51 प्रतिशत बढ़ा। पिछले सप्ताह Nifty में 1,023.1 अंक या 4.48 प्रतिशत की तेजी आई। ट्रेडर्स के लिए 77400 और 76900 के स्तर अहम सपोर्ट जोन के रूप में काम कर सकते हैं

Edited By: Ritika Singhअपडेटेड Apr 20, 2025 पर 9:26 AM
Sensex Outlook: क्या 79000 का लेवल छूने के लिए तैयार है सेंसेक्स? 21 अप्रैल के लिए क्या है अनुमान
अगर बाजार 76900 से नीचे गिरता है तो सेंटीमेंट बदल सकता है और बाजार में कमजोरी बढ़ सकती है।

बीते सप्ताह शेयर बाजार में केवल 3 दिन कारोबार हुआ क्योंकि 14 अप्रैल को डॉ. बाबासाहेब अंबेडकर जयंती और 18 अप्रैल को गुड फ्राइडे की छुट्टी थी। सप्ताह के दौरान बीएसई सेंसेक्स 3,395.94 अंक या 4.51 प्रतिशत बढ़ा। गुरुवार, 17 अप्रैल को शेयर बाजार में लगातार चौथे कारोबारी सत्र में तेजी रही थी। विदेशी संस्थागत निवेशकों के घरेलू शेयर बाजार में निवेश के बाद निवेशक उत्साहित नजर आए। सेंसेक्स 1,508.91 अंक या 1.96 प्रतिशत उछलकर 78,000 के लेवल को फिर से हासिल करते हुए 78,553.20 पर बंद हुआ। बीएसई में 2,427 शेयर बढ़त में रहे, जबकि 1,522 में गिरावट दर्ज की गई। 157 के भाव में कोई बदलाव नहीं हुआ। केवल 4 दिन की तेजी में सेंसेक्स 4,706.05 अंक या 6.37 प्रतिशत चढ़ गया।

शेयर बाजार के आंकड़ों के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने बुधवार को 3,936.42 करोड़ रुपये मूल्य के शेयर खरीदे। मंगलवार को एफआईआई ने 6,065.78 करोड़ रुपये मूल्य के शेयर खरीदे थे।

3 अप्रैल को कैसी रह सकती है सेंसेक्स की चाल

कोटक सिक्योरिटीज के अमोल अठावले का कहना है कि बीते सप्ताह के दौरान बाजार ने 20-डे और 50-डे SMA (सिंपल मूविंग एवरेज) को सफलतापूर्वक पार कर लिया,जो काफी हद तक पॉजिटिव है। वीकली चार्ट पर एक बुलिश कैंडल का बनी है और बाजार डेली और इंट्राडे चार्ट दोनों पर एक अपट्रेंड कॉन्टिन्यूएशन फॉर्मेशन बनाए हुए है। यह वर्तमान स्तरों से और तेजी आने का संकेत है। बाजार का शॉर्ट टर्म ट्रेंड बुलिश है। हालांकि, अस्थायी ओवरबॉट स्थिति के कारण निकट भविष्य में बाजार छोटे दायरे में घूमता दिख सकता है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें