Get App

सप्ताह के पहले ही दिन निवेशकों के 6.5 लाख करोड़ रुपये डूबे, लगातार चौथे दिन धड़ाम हुआ शेयर बाजार

BSE सेंसेक्स आज 953.70 अंक की गिरावट के साथ 57,145.22 अंक पर बंद हुआ वहीं NSE का निफ्टी 311.05 अंक यानी 1.80% की गिरावट के साथ 17,016.30 अंक पर बंद हुआ

MoneyControl Newsअपडेटेड Sep 26, 2022 पर 10:42 PM
सप्ताह के पहले ही दिन निवेशकों के 6.5 लाख करोड़ रुपये डूबे, लगातार चौथे दिन धड़ाम हुआ शेयर बाजार
बाजार में क्यों आया भूचाल

भारतीय शेयर बाजार सोमवार 26 सितंबर को लगातार चौथे दिन भारी गिरावट के साथ बंद हुए। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) का प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स (Sensex) करीब 950 अंक गिरकर बंद हुआ। इस गिरावट के साथ ही शेयर बाजार के निवेशकों (Investors Wealth) के आज करीब 6.5 लाख करोड़ रुपये डूब गए। एक्सपर्ट्स की मानें तो, बाजार में गिरावट की मुख्य वजह कई देशों के केंद्रीय बैंकों की तरफ से ब्याज दरों में आक्रामक बढ़ोतरी और ग्लोबल बाजारों में मंदी की बढ़ती आशंका रही।

सोमवार को कारोबार खत्म होने के समय, BSE में लिस्टेड कंपनियों की कुल मार्केट वैल्यू घट कर 2,70,11,460.11 करोड़ रुपये रह गई। जबकि शुक्रवार 23 सितंबर को कारोबार खत्म होते समय इन कंपनियों की कुल मार्केट वैल्यू 2,76,64,566.79 करोड़ रुपये थी। इस तरह सोमवार को कारोबार में इन कंपनियों की कुल मार्केट वैल्यू करीब 6.53 लाख करोड़ रुपये घट गई।

BSE सेंसेक्स आज 953.70 अंक यानी 1.64 प्रतिशत की गिरावट के साथ 57,145.22 अंक पर बंद हुआ। इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का निफ्टी (Nifty) भी 311.05 अंक यानी 1.80 प्रतिशत की गिरावट के साथ 17,016.30 अंक पर बंद हुआ।

इन शेयरों में सबसे उतार-चढ़ाव

सब समाचार

+ और भी पढ़ें