भारतीय शेयर बाजार सोमवार 26 सितंबर को लगातार चौथे दिन भारी गिरावट के साथ बंद हुए। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) का प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स (Sensex) करीब 950 अंक गिरकर बंद हुआ। इस गिरावट के साथ ही शेयर बाजार के निवेशकों (Investors Wealth) के आज करीब 6.5 लाख करोड़ रुपये डूब गए। एक्सपर्ट्स की मानें तो, बाजार में गिरावट की मुख्य वजह कई देशों के केंद्रीय बैंकों की तरफ से ब्याज दरों में आक्रामक बढ़ोतरी और ग्लोबल बाजारों में मंदी की बढ़ती आशंका रही।
