BSE Sensex 11 दिसंबर को पहली बार 70000 के मार्क को पार कर गया। सुबह सेंसेक्स 69,925.63 पर खुला और तुरंत ही 70,057.83 के मार्क को छू गया। 30 शेयरों वाले सेंसेक्स ने इंडसइंड बैंक, एचसीएल टेक्नोलोजिज और कोटक महिंद्रा बैंक के शेयरों की मदद से यह मार्क टच किया। भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) की मौद्रिक नीति समिति की ओर से दिसंबर की मीटिंग में रेपो रेट जस की तस रखे जाने, विदेशी निवेशकों की ओर से निवेश फिर शुरू होने, कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट और सत्तारूढ़ भाजपा की हाल ही में 3 राज्यों के चुनावों में जीत के बाद राजनीतिक स्थिरता की आस में शेयर बाजार में रैली देखने को मिल रही है।