Get App

BSE Shares: बीएसई के शेयर 5% धड़ाम, F&O कॉन्ट्रैक्ट्स की वीकली एक्यपारी बदलने से लगा झटका

BSE Shares: बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) लिमिटेड के शेयरों में आज 18 जून को 5 फीसदी से अधिक की तगड़ी गिरावट आई। यह गिरावट इस खबर के बाद आई है कि मार्केट रेगुलेटर सेबी (SEBI) ने BSE के वीकली एक्सपायरी के दिन को मंगलवार से बदलकर गुरुवार को करने का निर्देश दिया है। दूसरी ओर उसने नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) को अपनी वीकली एक्सायरी के दिन को गुरुवार से बदलकर मंगलवार को करने की मंजूरी दे दी

Moneycontrol Hindi Newsअपडेटेड Jun 18, 2025 पर 10:45 AM
BSE Shares: बीएसई के शेयर 5% धड़ाम, F&O कॉन्ट्रैक्ट्स की वीकली एक्यपारी बदलने से लगा झटका
BSE Shares: गोल्डमैन सैक्स ने BSE के मार्केट शेयर में गिरावट की आशंका जताई है

BSE Shares: बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) लिमिटेड के शेयरों में आज 18 जून को 5 फीसदी से अधिक की तगड़ी गिरावट आई। यह गिरावट इस खबर के बाद आई है कि मार्केट रेगुलेटर सेबी (SEBI) ने BSE के वीकली एक्सपायरी के दिन को मंगलवार से बदलकर गुरुवार को करने का निर्देश दिया है। दूसरी ओर उसने नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) को अपनी वीकली एक्सायरी के दिन को गुरुवार से बदलकर मंगलवार को करने की मंजूरी दे दी। ये बदलाव 1 सितंबर 2025 से लागू होंगे। यानी 1 सितंबर 2025 से बीएसई की वीकली डेरिवेटिव्स एक्सपायरी अब गुरुवार को होगी, जबकि NSE की वीकली एक्सपायरी मंगलवार को आयोजित होगी।

कई एक्सपर्ट्स इस बदलाव को BSE के लिए नेगेटिव मान रहे हैं। BSE ने इससे पहले अपनी एक्सपायरी के दिन को शुक्रवार से बदलकर मंगलवार किया था, जिसका उसे काफी फायदा मिला था। इसके चलते डेरिवेटिव्स कॉन्ट्रैक्स में उसका मार्केट शेयर जो दिसंबर 2023 में 16.4% था, वह मई 2024 के अंत तक बढ़कर 23.5% हो गया था।

BSE के शेयर हाल ही के ऑल-टाइम हाई ₹3,030 से अब तक 12% तक गिर चुके हैं। हालांकि, पिछले 12 महीनों में इस स्टॉक ने करीब तीन गुना रिटर्न दिया है। दूसरी ओर NSE के चीफ बिजनेस डेवलपमेंट ऑफिसर, श्रीराम कृष्णन ने मंगलवार को बताया था कि एक्सपायरी मंगलवार शिफ्ट होना उनके लिए एक बड़ा पॉजिटिव है।

एक्सपर्ट्स का क्या है कहना?

सब समाचार

+ और भी पढ़ें