BSE Shares: बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) लिमिटेड के शेयरों में आज 18 जून को 5 फीसदी से अधिक की तगड़ी गिरावट आई। यह गिरावट इस खबर के बाद आई है कि मार्केट रेगुलेटर सेबी (SEBI) ने BSE के वीकली एक्सपायरी के दिन को मंगलवार से बदलकर गुरुवार को करने का निर्देश दिया है। दूसरी ओर उसने नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) को अपनी वीकली एक्सायरी के दिन को गुरुवार से बदलकर मंगलवार को करने की मंजूरी दे दी। ये बदलाव 1 सितंबर 2025 से लागू होंगे। यानी 1 सितंबर 2025 से बीएसई की वीकली डेरिवेटिव्स एक्सपायरी अब गुरुवार को होगी, जबकि NSE की वीकली एक्सपायरी मंगलवार को आयोजित होगी।