Get App

BSE का शेयर खरीदें, बेचें या करें होल्ड? मार्च तिमाही में 362% बढ़ा शुद्ध मुनाफा, स्टॉक ने 10% की भरी उड़ान

BSE Share Price: बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) के शेयरों का भाव आज 7 मई को शुरुआती कारोबार में 10 फीसदी तक उछलकर 6,847.50 रुपये तक पहुंच गया। यह तेजी कंपनी के मार्च तिमाही के शानदार नतीजों के बाद आई। BSE ने बताया कि मार्च तिमाही के दौरान उसके शुद्ध मुनाफे में 362% की बढ़ोतरी हुई और यह 494 करोड़ रुपये पर पहुंच गया

Curated By: Vikrant singhअपडेटेड May 07, 2025 पर 2:39 PM
BSE का शेयर खरीदें, बेचें या करें होल्ड? मार्च तिमाही में 362% बढ़ा शुद्ध मुनाफा, स्टॉक ने 10% की भरी उड़ान
BSE Share Price: बीएसई ने हर शेयर पर 5 रुपये के स्पेशल और 23 रुपये के अंतरिम डिविडेंड का भी ऐलान किया है

BSE Share Price: बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) के शेयरों का भाव आज 7 मई को शुरुआती कारोबार में 10 फीसदी तक उछलकर 6,847.50 रुपये तक पहुंच गया। यह तेजी कंपनी के मार्च तिमाही के शानदार नतीजों के बाद आई। BSE ने बताया कि मार्च तिमाही के दौरान उसके शुद्ध मुनाफे में 362% की बढ़ोतरी हुई और यह 494 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। एक साल पहले इसी तिमाही में कंपनी का शुद्ध मुनाफा 107 करोड़ रुपये था। BSE ने एक दिन पहले मंगलवार को मार्च तिमाही के नतीजे जारी करते हुए यह जानकारी दी थी।

BSE ने बताया कि मार्च तिमाही में उसका रेवेन्यू सालाना आधार पर 75 फीसदी बढ़कर 847 करोड़ रुपये रहा, जो पिछले साल इसी तिमाही में 484 करोड़ रुपये रहा था।

स्पेशल और अंतरिम डिविडेंड का ऐलान

मार्च तिमाही के नतीजों के साथ-साथ BSE ने हर शेयर पर 5 रुपये के स्पेशल डिविडेंड और 23 रुपये के अंतरिम डिविडेंड का भी ऐलान किया। स्पेशल डिविडेंड का ऐलान की BSE की 150वीं वर्षगांठ के मौके पर किया गया है। कंपनी ने बताया कि डिविेंड के लिए रिकॉर्ड डेट 14 मई रखी गई है और इसका भुगतान 18 सितंबर तक योग्य शेयरधारकों को कर दिया जाएगा।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें