बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) ने 3 अक्टूबर को बताया कि सेंसेक्स 50 (SENSEX 50) पर वीकली इंडेक्स डेरिवेटिव कॉन्ट्रैक्ट्स 14 नवंबर से बंद हो जाएंगे। साथ ही, बैंकेक्स (BANKEX) पर वीकली डेरिवेटिव कॉन्ट्रैक्ट्स 18 नवंबर से बंद हो जाएंगे। मार्केट रेगुलेटर सेबी ने हाल में इक्विटी डेरिवेटिव ट्रेडिंग के ढांचे को मजबूत करने के लिए दिशा-निर्देश जारी किए थे, ताकि बाजार में स्थिरता और निवेशकों की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके।
