BSE Sensex में 23 दिसंबर को Zomato की होगी एंट्री, इस कंपनी को करेगी रिप्लेस

Zomato's Entry in Sensex: जोमैटो के शेयरों ने पिछले एक साल में 129 प्रतिशत की तेजी देखी है। जोमैटो 23 जुलाई 2021 को शेयर बाजारों में लिस्ट हुई थी। BSE SENSEX 50 इंडेक्स से HDFC Life, भारत पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड यानि BPCL और LTI Mindtree को ड्रॉप किया जाएगा

अपडेटेड Nov 22, 2024 पर 10:26 PM
Story continues below Advertisement
Zomato का मार्केट कैप अभी 2.33 लाख करोड़ रुपये है।

फूड डिलीवरी और क्विक कॉमर्स सेगमेंट की कंपनी जोमैटो 23 दिसंबर से बीएसई सेंसेक्स में शामिल होने वाली है। जोमैटो, इंडेक्स में जेएसडब्ल्यू स्टील की जगह लेगी। यह BSE की सब्सिडियरी एशिया इंडेक्स प्राइवेट लिमिटेड की ओर से घोषित लेटेस्ट रिस्ट्रक्चरिंग का हिस्सा है। BSE ने अपने अन्य इंडेक्स जैसे BSE SENSEX 50, BSE SENSEX NEXT 50 और BSE 100 में बदलाव की भी घोषणा की है।

Zomato के शेयरों ने पिछले एक साल में 129 प्रतिशत की तेजी देखी है। शेयर की कीमत वर्तमान में 264.15 रुपये और कंपनी का मार्केट कैप 2.33 लाख करोड़ रुपये है। जोमैटो 23 जुलाई 2021 को शेयर बाजारों में लिस्ट हुई थी। इसका आईपीओ 38.25 प्रतिशत सब्सक्राइब हुआ था।

BSE SENSEX 50, BSE SENSEX NEXT 50 और BSE 100 में क्या होगा फेरबदल


BSE ने BSE 100 इंडेक्स से अशोक लीलैंड, PI Industries, IDFC First Bank, IRCTC, UPL और APL Apollo Tubes को ड्रॉप कर दिया है। वहीं जियो फाइनेंशियल सर्विसेज, सुजलॉन एनर्जी, अदाणी ग्रीन एनर्जी, अदाणी पावर, संवर्धना मदरसन और PB Fintech को एड कर लिया है। यह बदलाव 23 दिसंबर 2024 से प्रभावी होगा।

इसके अलावा BSE ने यह भी कहा कि BSE SENSEX 50 इंडेक्स से HDFC Life, भारत पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड यानि BPCL और LTI Mindtree को ड्रॉप किया जाएगा। इन्हें जोमैटो, जियो फाइनेंशियल सर्विसेज और हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड रिप्लेस करेंगे।

23 दिसंबर से BSE SENSEX NEXT 50 से जोमैटो, हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड, अशोक लीलैंड, PI Industries, IDFC First Bank, IRCTC, UPL और APL Apollo Tubes से ड्रॉप किया जाएगा। इनकी जगह अदाणी ग्रीन एनर्जी, HDFC Life, BPCL, LTIMindtree, संवर्धना मदरसन, PB Fintech, सुजलॉन एनर्जी और अदाणी पावर लेंगे।

चढ़ते बाजार में भी Zinka Logistics Solutions के शेयर नहीं दिखा सके कमाल, प्रीमियम पर लिस्टिंग के बाद 7% टूटे

बीएसई ने 22 नवंबर को 43 इंडीविजुअल स्टॉक्स पर फ्यूचर एंड ऑप्शंस कॉन्ट्रैक्ट्स की शुरुआत करने की भी घोषणा की। ये कॉन्ट्रैक्ट 13 दिसंबर से ट्रेडिंग के लिए उपलब्ध होंगे। सर्कुलर में बीएसई ने कहा, "सिक्योरिटीज के डेरिवेटिव्स कॉन्ट्रैक्ट्स की डिटेल्स 12 दिसंबर, 2024 को दिन के आखिर में जनरेट डेरिवेटिव्स कॉन्ट्रैक्ट मास्टर फाइल में उपलब्ध होंगी।" 43 स्टॉक्स की लिस्ट देखने के लिए विजिट करें... BSE 43 शेयरों पर शुरू करने जा रहा F&O कॉन्ट्रैक्ट्स; लिस्ट में Jio Financial Services, 3 अदाणी स्टॉक्स समेत ये नाम शामिल

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।