चढ़ते बाजार में भी Zinka Logistics Solutions के शेयर नहीं दिखा सके कमाल, प्रीमियम पर लिस्टिंग के बाद 7% टूटे

Zinka Logistics Solutions का IPO 18 नवंबर को क्लोज हुआ था। IPO में नए शेयरों को जारी कर हासिल होने वाले पैसों का इस्तेमाल सेल्स और मार्केटिंग कॉस्ट के लिए फंडिंग को लेकर, NBFC सब्सिडियरी Blackbuck Finserve Private Limited में निवेश के लिए, प्रोडक्ट डेवलपमेंट को लेकर खर्च की फंडिंग के लिए और सामान्य कॉरपोरेट उद्देश्यों के लिए किया जाएगा

अपडेटेड Nov 22, 2024 पर 9:16 PM
Story continues below Advertisement
Zinka Logistics Solutions का प्लेटफॉर्म डिजिटल पेमेंट्स, फ्लीट मैनेजमेंट, लोड मैचिंग और व्हीकल फाइनेंसिंग के लिए सॉल्यूशंस उपलब्ध कराता है।

Zinka Logistics Solutions Stock Price: 22 नवंबर को जिंका लॉजिस्टिक्स सॉल्यूशंस के शेयर प्रीमियम पर लिस्ट होने के बाद लाल निशान में बंद हुए। शेयर बाजार में शानदार रैली ​आने के बावजूद शेयर लिस्टिंग डे पर कमाल नहीं कर पाए।IPO निवेशकों को लगभग 5 प्रतिशत का घाटा सहना पड़ा।  जिंका लॉजिस्टिक्स, ट्रक ऑपरेटर्स के लिए भारत का सबसे बड़ा डिजिटल प्लेटफॉर्म है। कंपनी की शुरुआत 2015 में हुई थी। इसका 1,114.72 करोड़ रुपये का आईपीओ 1.87 गुना भरा था।

22 नवंबर को जिंका लॉजिस्टिक्स का शेयर बीएसई पर आईपीओ प्राइस से 2.2 प्रतिशत प्रीमियम के साथ 279.05 रुपये पर लिस्ट हुआ। इसके बाद दिन में इसने आईपीओ प्राइस से 4.68 प्रतिशत के उछाल के साथ 285.80 रुपये का हाई देखा। मुनाफावसूली के दबाव के चलते आखिर में यह अपने लिस्टिंग प्राइस से 6.76 प्रतिशत और आईपीओ प्राइस से 4.69 प्रतिशत की गिरावट के साथ 260.20 रुपये पर बंद हुआ।

इसी तरह एनएसई पर शेयर लगभग 3 प्रतिशत प्रीमियम के साथ 280.90 रुपये पर लिस्ट हुआ। दिन में आईपीओ प्राइस से 4.72 प्रतिशत उछलकर 285.90 रुपये के हाई तक गया। लेकिन कारोबार बंद होने पर आईपीओ प्राइस से 4.76 प्रतिशत और लिस्टिंग प्राइस से 7.44 प्रतिशत ​टूटकर 260 रुपये पर बंद हुआ।


टोलिंग सेगमेंट में Zinka Logistics की बाजार हिस्सेदारी 32.92 प्रतिशत

जिंका का प्लेटफॉर्म डिजिटल पेमेंट्स, फ्लीट मैनेजमेंट, लोड मैचिंग और व्हीकल फाइनेंसिंग के लिए अनुरूप सॉल्यूशंस उपलब्ध कराता है। टोलिंग सेगमेंट में इसकी बाजार हिस्सेदारी 32.92 प्रतिशत है। कंपनी को BlackBuck के नाम से भी जाना जाता है।

महाराष्ट्र चुनाव नतीजों से पहले शेयर बाजार का शानदार कमबैक, क्या BJP की जीत की उम्मीद में आई रैली?

IPO में 550 करोड़ रुपये के नए शेयर जारी हुए। साथ ही मौजूदा शेयरहोल्डर्स और प्रमोटर्स की ओर से 2.16 करोड़ शेयरों का ऑफर फॉर सेल रहा। कंपनी के प्रमोटर राजेश कुमार नायडू याबाजी, चाणक्य हृदय और रामसुब्रमण्यन बालसुब्रमण्यम हैं। 21 नवंबर 2024 तक प्रमोटर्स के पास 27.84 प्रतिशत हिस्सेदारी थी। कंपनी का मार्केट कैप 4600 करोड़ रुपये के करीब है।

Disclaimer: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।