महाराष्ट्र चुनाव नतीजों से पहले शेयर बाजार का शानदार कमबैक, क्या BJP की जीत की उम्मीद में आई रैली?

भारत आज वैश्विक इक्विटी बाजारों में सबसे अधिक मुनाफा कमाने वाले बाजारों में से एक के रूप में उभरा। इस दिन 5 महीनों में सबसे मजबूत प्रदर्शन दर्ज किया गया। ट्रेडर्स ने कहा कि रैली आंशिक रूप से शॉर्ट-कवरिंग से भी प्रेरित थी। सेंसेक्स और निफ्टी दोनों ने 7 जून के बाद से अपना सबसे बड़ा सिंगल-डे गेन दर्ज किया। दोनों इंडेक्स में 2% की वृद्धि हुई

अपडेटेड Nov 22, 2024 पर 8:07 PM
Story continues below Advertisement
आज 22 नवंबर को शेयर मार्केट में लौटी तेजी से संकेत मिलता है कि बाजार अदाणी मुद्दे से मूव ऑन कर गया है।

Stock Market Rally: लगातार 7 सप्ताह की गिरावट के बाद 22 नवंबर को शेयर बाजार ने कमबैक किया। हालांकि यह पूरा सप्ताह शेयर बाजार के लिए उथल-पुथल भरा रहा। बाजार में तेजी महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के नतीजे सामने आने के एक दिन पहले लौटी। 20 नवंबर को वोटिंग के बाद शाम को एग्जिट पोल्स के नतीजे सामने आए थे। बाजार विशेषज्ञों के अनुसार, अदाणी रिश्वत मामले ने 21 नवंबर को मार्केट सेंटिमेंट्स को प्रभावित किया। इससे बाजार, एग्जिट पोल में सामने आई महायुति की संभावित जीत को ध्यान में नहीं रख पाया।

लेकिन आज 22 नवंबर को शेयर मार्केट में लौटी तेजी से संकेत मिलता है कि बाजार अदाणी मुद्दे से मूव ऑन कर गया है और अब आगे की ओर देख रहा है। इंडियाचार्ट्स के रोहित श्रीवास्तव का कहना है, "एग्जिट पोल के नतीजों पर कल यानि 21 नवंबर को बाजारों ने कोई प्रतिक्रिया नहीं दी, क्योंकि वे अदाणी की खबरों से प्रभावित थे। आज, 22 नवंबर की तेजी से पता चलता है कि बाजार एग्जिट पोल के फैसले पर प्रतिक्रिया दे रहा है, और शायद जरूरत से ज्यादा प्रतिक्रिया दे रहा है।"

एग्जिट पोल्स में किसको कितनी सीटें मिलने का अनुमान


पोल ऑफ पोल्स में सत्तारूढ़ महायुति के महाराष्ट्र में सत्ता बरकरार रखने का अनुमान लगाया गया है। कम से कम 5 एग्जिट पोल्स में भाजपा के नेतृत्व वाले गठबंधन को बहुमत मिलने का अनुमान जताया गया है। वहीं 2 पोल्स में करीबी मुकाबले का अनुमान जताया गया है, जिसमें त्रिशंकु विधानसभा की संभावना है। अब तक के अनुमानों के अनुसार, महायुति को 151 सीटें, महा विकास अघाड़ी को 129 सीटें और अन्य को 8 सीटें मिलने की उम्मीद है। महाराष्ट्र की सभी 288 विधानसभा सीटों पर चुनाव के नतीजे 23 नवंबर को घोषित किए जाएंगे।

BSE 43 शेयरों पर शुरू करने जा रहा F&O कॉन्ट्रैक्ट्स; लिस्ट में Jio Financial Services, 3 अदाणी स्टॉक्स समेत ये नाम शामिल

वैसे तो महाराष्ट्र में बीजेपी की जीत से लोगों के सेंटिमेंट को बूस्ट मिलेगा, लेकिन विशेषज्ञ बाजार पर इसके असर को बढ़ा-चढ़ाकर आंकने से सावधान कर रहे हैं। एक एनालिस्ट ने कहा कि बहुत सारे फैक्टर्स पर नजर रखने की जरूरत है, जैसे कि यूक्रेन संघर्ष, अमेरिकी बॉन्ड यील्ड और विदेशी निवेशकों की चल रही बिकवाली।

Disclaimer: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदायी नहीं है। यूजर्स को मनीकंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले हमेशा सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।