Get App

बजट 2023: बजट से पहले इन 4 स्टॉक्स में दिखेगा एक्शन, दिग्गज एक्सपर्ट्स ने लगाया दांव

Bajaj Auto पर सच्चितानंद उत्तेकर ने सस्ता ऑप्शन सुझाया है। उत्तेकर ने इसमें फरवरी के एक्सपायरी वाली 4000 के स्ट्राइक वाली पुट खरीदने की सलाह दी है। उन्होंने इसमें 151 रुपये के स्तर पर खरीदारी करने को कहा। इस ट्रेड में 255 रुपये के लक्ष्य देखने को मिल सकते हैं। इसमें 105 रुपये पर स्टॉपलॉस भी लगाना चाहिए

Edited By: Sunil Guptaअपडेटेड Jan 30, 2023 पर 12:11 PM
बजट 2023: बजट से पहले इन 4 स्टॉक्स में दिखेगा एक्शन, दिग्गज एक्सपर्ट्स ने लगाया दांव
UCO Bank पर अभिषेक अग्रवाल ने मिडकैप सेगमेंट से दांव लगाने को कहा है। उनका कहना है कि इसमें 34 से 35 रुपये का टारगेट देखने को मिल सकता है

Budget 2023: बाजार में आज तेज उतार-चढ़ाव दिखाई दे रहा है। इसकी वजह से बाजार में दबाव नजर आ रहा है। निफ्टी 17600 के करीब पहुंच गया है जबकि बैंक निफ्टी भी सुस्त दिखाई दे रहा है। बाजार पर दिग्गज स्टॉक्स HUL, पावर ग्रिड, L&T और HDFC बैंक दबाव बना रहे हैं। अडानी ग्रुप के चुनिंदा शेयरों में रिकवरी का मूड दिखाई दिया है। अडानी एंटरप्राइजेज और अंबुजा 5% से ज्यादा चढ़े हैं। बाजार में वोलैटिलिटी के बीच चार दिग्गज एक्सपर्ट्स ने निवेशकों और ट्रेडर्स के लिए चार ट्रेड सुझाये हैं। इन ट्रेड को बजट के पहले लेने से इसमें अच्छा एक्शन नजर आ सकता है। सीएनबीसी-आवाज़ के चार का चौका में सच्चितानंद उत्तेकर, चंदन तापड़िया, राहुल शर्मा और अभिषेक अग्रवाल ने कमाई करने के लिए एक-एक ट्रेड सुझाये हैं।

चार का चौका में आज का सस्ता ऑप्शनः Bajaj Auto

सच्चितानंद उत्तेकर ने Bajaj Auto के स्टॉक में सस्ता ऑप्शन सुझाया है। उन्होंने कहा कि इसमें फरवरी के एक्सपायरी वाली 4000 के स्ट्राइक वाली पुट खरीदने पर अच्छा रिटर्न मिल सकता है। इसमें 151 रुपये के स्तर पर खरीदारी करें। इसमें 255 रुपये के लक्ष्य देखने को मिल सकते हैं। साथ ही इसमें 105 रुपये पर स्टॉपलॉस भी लगाना चाहिए।

चार का चौका में चार्ट का चमत्कार दिखाने वाला कॉलः ITC

राहुल शर्मा ने ITC पर खरीदारी करने को कहा। उन्होंने कहा कि ITC में 350 के स्तर पर खरीदारी करें। इसमें फ्यूचर में 370 रुपये के टारगेट देखने को मिल सकते हैं। इसमें स्टॉपलॉस 340 रुपये पर लगाएं।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें