Budget 2023: बाजार में आज तेज उतार-चढ़ाव दिखाई दे रहा है। इसकी वजह से बाजार में दबाव नजर आ रहा है। निफ्टी 17600 के करीब पहुंच गया है जबकि बैंक निफ्टी भी सुस्त दिखाई दे रहा है। बाजार पर दिग्गज स्टॉक्स HUL, पावर ग्रिड, L&T और HDFC बैंक दबाव बना रहे हैं। अडानी ग्रुप के चुनिंदा शेयरों में रिकवरी का मूड दिखाई दिया है। अडानी एंटरप्राइजेज और अंबुजा 5% से ज्यादा चढ़े हैं। बाजार में वोलैटिलिटी के बीच चार दिग्गज एक्सपर्ट्स ने निवेशकों और ट्रेडर्स के लिए चार ट्रेड सुझाये हैं। इन ट्रेड को बजट के पहले लेने से इसमें अच्छा एक्शन नजर आ सकता है। सीएनबीसी-आवाज़ के चार का चौका में सच्चितानंद उत्तेकर, चंदन तापड़िया, राहुल शर्मा और अभिषेक अग्रवाल ने कमाई करने के लिए एक-एक ट्रेड सुझाये हैं।