Budget 2023 : अगले महीने केंद्र सरकार का बजट पेश होने से पहले स्टॉक मार्केट इनवेस्टर्स आने वाले चुनौतीपूर्ण महीनों के लिए खुद को तैयार करते दिख रहे हैं। दरअसल, इकोनॉमिक ग्रोथ (economic growth) लगातार सुस्त हो रही है और विदेशी निवेशकों की बिकवाली से बाजार पर एक बार फिर से दबाव बढ़ रहा है। बीते साल ज्यादातर एशियाई और इमर्जिंग मार्केट्स को पीछे छोड़ने के बाद, भारत का 3.4 लाख करोड़ डॉलर का स्टॉक मार्केट 2023 में कमजोर पड़ता दिख रहा है। दरअसल, चीन की इकोनॉमी के फिर से खुलने से ग्लोबल फंड्स इस उत्तर एशिया बाजार पर दांव लगा रहे हैं।
