Get App

Budget 2024: इन 6 थीम वाले शेयरों से बनेगा पैसा, बजट के बाद एक्सपर्ट ने दी दांव लगाने की सलाह

Budget Stocks: बजट के बाद किन थीम वाले शेयरों से पैसा बन सकता है, इस स्टोरी में आज हम इसी बारे में बात करेंगे। ग्रामीण इलाकों में खपत को बढ़ावा देने से लेकर स्पेस टेक्नोलॉजी तक, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने एक संतुलित बजट पेश किया है। मार्केट एक्सपर्ट्स का मानना है कि कम से कम 6 ऐसे सेक्टर्स हैं, जो बजट के बाद स्टॉक मार्केट में छाए रह सकते हैं। आइए इन्हें एक-एक कर समझते हैं।

Moneycontrol Newsअपडेटेड Jul 24, 2024 पर 9:36 PM
Budget 2024: इन 6 थीम वाले शेयरों से बनेगा पैसा, बजट के बाद एक्सपर्ट ने दी दांव लगाने की सलाह
Budget Stocks: सोने-चांदी पर बेसिक कस्टम ड्यूटी घटने से ज्वैलरी सेगमेंट को लाभ मिल सकता है

Budget Stocks: बजट के बाद किन थीम वाले शेयरों से पैसा बन सकता है, इस स्टोरी में आज हम इसी बारे में बात करेंगे। ग्रामीण इलाकों में खपत को बढ़ावा देने से लेकर स्पेस टेक्नोलॉजी तक, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने एक संतुलित बजट पेश किया है। हालांकि कैपिटल गेन टैक्स जैसे कुछ मोर्चों पर उन्होंने झटका भी दिया। मार्केट एक्सपर्ट्स का मानना है कि कम से कम 6 ऐसे सेक्टर्स हैं, जो बजट के बाद स्टॉक मार्केट में छाए रह सकते हैं। आइए इन्हें एक-एक कर समझते हैं।

1. सोना (Gold)

सरकार ने बजट में सोने-चांदी पर बेसिक कस्टम ड्यूटी घटाने का ऐलान किया। हालांकि साथ ही दूसरे इनवेस्टमेंट्स पर टैक्स बढ़ा दिया। इससे सोने में निवेश करना अब पहले से अधिक आकर्षक हो गया है। मार्केट एक्सपर्ट्स का कहना है कि इसके चलते ज्वैलरी सेगमेंट को फायदा हो सकता है। क्वांट म्यूचुअल फंड के चिराग मेहता ने कहा कि सरकार ने सोने पर कस्टम ड्यूटी को 15 फीसदी से घटाकर 6 फीसदी कर दिया है। इससे सोने की कीमतों में गिरावट आएगी और गोल्ड मार्केट में खरीदारी है। इनसे जिन स्टॉक्स को फायदा हो सकता है, उसमें मुख्य रूप से टाइटन, मणप्पुरम फाइनेंस, और कल्याण ज्वेलर्स शामिल हैं।

2. खपत (Consumption)

सरकार ने ग्रामीण इलाकों में इंफ्रास्ट्रक्चर और खपत को बढ़ाने के लिए बजट में 2.66 लाख करोड़ रुपये की राशि आवंटित की है। आनंद राठी एडवाइजर्स के समीर बहल का कहना है कि MSME और ग्रामीण विकास पर ध्यान देने से मांग और खपत में तेजी आएगी। इससे FMCG कंपनियों के शेयर ऊपर जा सकते हैं। एक्सपर्ट्स ने इस सेक्टर में गोदरेज एग्रोवेट, एचयूएल, और डाबर के स्टॉक को चुना है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें