Get App

Bulk Deals: एसेंट कैपिटल ने रेडियंट कैश मैनेजमेंट में बेची 6.3% हिस्सेदारी, Societe Generale ने RITES में खरीदी आधा प्रतिशत हिस्सेदारी

Ascent India Fund III ने 11 अगस्त को खुले बाजार लेनदेन के जरिये Radiant Cash Management Services में 6 प्रतिशत से अधिक हिस्सेदारी बेच दी है। एसेंट इंडिया फंड ने 67.65 लाख इक्विटी शेयर बेचे हैं। ये शेयर कंपनी में कुल पेड-अप इक्विटी के 6.33 प्रतिशत के बराबर है। ये शेयर 105.55 रुपये प्रति शेयर की औसत कीमत पर बेचे गये

Edited By: Sunil Guptaअपडेटेड Aug 12, 2023 पर 10:47 AM
Bulk Deals: एसेंट कैपिटल ने रेडियंट कैश मैनेजमेंट में बेची 6.3% हिस्सेदारी, Societe Generale ने RITES में खरीदी आधा प्रतिशत हिस्सेदारी
Radiant Cash Management Services के शेयर पर इस हिस्सा बिक्री का असर देखने को मिला। एनएसई पर कंपनी के शेयर लगभग 4 प्रतिशत गिरकर 104.15 रुपये पर आ गए

Bulk Deals: एसेंट कैपिटल के निजी इक्विटी फंड एसेंट इंडिया फंड III (Ascent India Fund III ) ने 11 अगस्त को खुले बाजार लेनदेन के जरिये रेडियंट कैश मैनेजमेंट सर्विसेज (Radiant Cash Management Services) में 6 प्रतिशत से अधिक हिस्सेदारी बेच दी है। एक्सचेंजों पर उपलब्ध थोक सौदों के आंकड़ों के अनुसार एसेंट इंडिया फंड ने 67.65 लाख इक्विटी शेयर बेचे हैं। जो कैश मैनेजमेट सर्विस कंपनी में कुल पेड-अप इक्विटी के 6.33 प्रतिशत के बराबर है। ये शेयर औसतन 105.55 रुपये प्रति शेयर की कीमत पर बेचे गए। वैकल्पिक निवेश फंड श्रेणी में यूनिट ट्रस्ट ऑफ इंडिया इन्वेस्टमेंट एडवाइजरी सर्विसेज लिमिटेड ए/सी एसेंट इंडिया फंड III के पास जून 2023 तक कंपनी में 18.08 प्रतिशत हिस्सेदारी थी।

एनएसई पर रेडियंट कैश मैनेजमेंट सर्विसेज के शेयर लगभग 4 प्रतिशत गिरकर 104.15 रुपये पर आ गए।

Bulk Deals के तहत Societe Generale ने RITES में खरीदी आधा प्रतिशत हिस्सेदारी

राइट्स भी फोकस में था। यूरोप स्थित वित्तीय सेवा समूह Societe Generale ने सरकारी इंजीनियरिंग सेवा कंपनी में 475.4 रुपये प्रति शेयर की औसत कीमत पर 12.2 लाख शेयर या आधा प्रतिशत से अधिक हिस्सेदारी खरीदी है। हालांकि बाजार में करेक्शन के बीच स्टॉक 0.2 प्रतिशत गिरकर 474.35 रुपये पर आ गया।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें