Bulk Deals: एसेंट कैपिटल के निजी इक्विटी फंड एसेंट इंडिया फंड III (Ascent India Fund III ) ने 11 अगस्त को खुले बाजार लेनदेन के जरिये रेडियंट कैश मैनेजमेंट सर्विसेज (Radiant Cash Management Services) में 6 प्रतिशत से अधिक हिस्सेदारी बेच दी है। एक्सचेंजों पर उपलब्ध थोक सौदों के आंकड़ों के अनुसार एसेंट इंडिया फंड ने 67.65 लाख इक्विटी शेयर बेचे हैं। जो कैश मैनेजमेट सर्विस कंपनी में कुल पेड-अप इक्विटी के 6.33 प्रतिशत के बराबर है। ये शेयर औसतन 105.55 रुपये प्रति शेयर की कीमत पर बेचे गए। वैकल्पिक निवेश फंड श्रेणी में यूनिट ट्रस्ट ऑफ इंडिया इन्वेस्टमेंट एडवाइजरी सर्विसेज लिमिटेड ए/सी एसेंट इंडिया फंड III के पास जून 2023 तक कंपनी में 18.08 प्रतिशत हिस्सेदारी थी।