Get App

Bulk deals: पीबी फिनटेक, प्रिकॉल टूरिज्म फाइनेंस और कॉर्ड्स केबल इंडस्ट्रीज में हुई बड़ी खरीद-फरोख्त

Bulk deals: बाजार में हुई बल्क डील्स के तहत VC fund PI Opportunities Fund II ने बीएसई पर 985.07 रुपये के औसत भाव पर PB Fintech में 46.43 लाख शेयर या 1.02 प्रतिशत हिस्सेदारी बेची है। इस लेनदेन का मूल्य 457.42 करोड़ रुपये है। वहीं Pricol में PHI Capital Solutions ने 408.08 रुपये की औसत कीमत पर 20 लाख शेयर या 1.64 प्रतिशत हिस्सेदारी बेची

MoneyControl Newsअपडेटेड Feb 03, 2024 पर 12:18 PM
Bulk deals: पीबी फिनटेक, प्रिकॉल टूरिज्म फाइनेंस और कॉर्ड्स केबल इंडस्ट्रीज में हुई बड़ी खरीद-फरोख्त
Pricol के शेयर इस लेन-देने के बाद 7.64 प्रतिशत बढ़कर 418.2 रुपये पर पहुंच गये। जबकि Tourism Finance Corporation का शेयर 6.38 प्रतिशत बढ़कर 209.3 रुपये पर पहुंच गया

Bulk deals: बाजार में हुई बल्क डील्स के तहत वीसी फंड पीआई अपॉर्चुनिटीज फंड II (VC fund PI Opportunities Fund II) ने बीएसई पर 985.07 रुपये के औसत भाव पर पीबी फिनटेक (PB Fintech) में 46.43 लाख शेयर या 1.02 प्रतिशत हिस्सेदारी बेची है। इस लेनदेन का मूल्य 457.42 करोड़ रुपये है। दिसंबर 2023 तक पीआई अपॉर्चुनिटीज के पास कंपनी में 1.93 प्रतिशत हिस्सेदारी थी। वहीं प्रिकोल (Pricol) में, पीएचआई कैपिटल सॉल्यूशंस (PHI Capital Solutions) ने 408.08 रुपये की औसत कीमत पर 20 लाख शेयर या 1.64 प्रतिशत हिस्सेदारी बेची। दिसंबर 2023 तक कंपनी में 2.08 प्रतिशत हिस्सेदारी रखने वाले PHI ने 81.61 करोड़ रुपये के शेयर बेचे। हालांकि Societe Generale ने प्रिकोल में 408.05 रुपये प्रति शेयर पर 8.24 लाख शेयर खरीदे।

Pricol के शेयर इस लेन-देने के बाद 7.64 प्रतिशत बढ़कर 418.2 रुपये पर पहुंच गये।

एफपीआई रेडियंट ग्लोबल फंड (FPI Radiant Global Fund) ने एचएमए एग्रो इंडस्ट्रीज (HMA Agro Industries) में 70 लाख शेयर यानी 1.4 प्रतिशत हिस्सेदारी 72.5 रुपये के औसत भाव पर बेच दी है। बेची गई हिस्सेदारी का मूल्य 50.75 करोड़ रुपये था। शेयरहोल्डिंग पैटर्न के मुताबिक, रेडियंट के पास दिसंबर 2023 तक कंपनी में 1.67 प्रतिशत हिस्सेदारी थी।

HMA Agro Industries का शेयर 1.08 प्रतिशत बढ़कर 74.7 रुपये पर पहुंच गया।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें