Bulk deals: बाजार में हुई बल्क डील्स के तहत वीसी फंड पीआई अपॉर्चुनिटीज फंड II (VC fund PI Opportunities Fund II) ने बीएसई पर 985.07 रुपये के औसत भाव पर पीबी फिनटेक (PB Fintech) में 46.43 लाख शेयर या 1.02 प्रतिशत हिस्सेदारी बेची है। इस लेनदेन का मूल्य 457.42 करोड़ रुपये है। दिसंबर 2023 तक पीआई अपॉर्चुनिटीज के पास कंपनी में 1.93 प्रतिशत हिस्सेदारी थी। वहीं प्रिकोल (Pricol) में, पीएचआई कैपिटल सॉल्यूशंस (PHI Capital Solutions) ने 408.08 रुपये की औसत कीमत पर 20 लाख शेयर या 1.64 प्रतिशत हिस्सेदारी बेची। दिसंबर 2023 तक कंपनी में 2.08 प्रतिशत हिस्सेदारी रखने वाले PHI ने 81.61 करोड़ रुपये के शेयर बेचे। हालांकि Societe Generale ने प्रिकोल में 408.05 रुपये प्रति शेयर पर 8.24 लाख शेयर खरीदे।