विजया डायग्नोस्टिक सेंटर के शेयरों में आज 9 जुलाई को बड़ी बल्क डील देखी गई। कोटक महिंद्रा म्यूचुअल फंड ने कंपनी में 1.75 फीसदी हिस्सेदारी खरीदी है। यह खरीदारी 783 रुपये प्रति शेयर की औसत कीमत पर की गई। इस बीच आज कंपनी के शेयरों में 4.11 फीसदी की तेजी देखी गई और यह स्टॉक BSE पर 814.40 रुपये के भाव पर बंद हुआ है। इस तेजी के साथ कंपनी का मार्केट कैप बढ़कर 8,355.54 करोड़ रुपये हो गया है। स्टॉक का 52-वीक हाई 879.30 रुपये और 52 वीक लो 437.90 रुपये है।
