मंगलवार को बाजार में अवकाश के बाद आज बाजार में शुगर शेयरों की मिठास बढ़ी हुई दिखी। धामपुर शुगर, बलराम पुर शुगर, राजश्री शुगर्स, उत्तर शुगर, डालमिया भारत शुगर, द्वारिकेश शुगर के शेयर करीब 10 परसेंट तक ऊपर कारोबार करते नजर आये। अनुमान से ज्यादा उत्पादन और ज्यादा एक्सपोर्ट की उम्मीद में शुगर शेयरों ने तेजी दिखाई। वहीं अदाणी ग्रुप के कैश वाले शेयर आज फिर फुल जोश में दिखाई दिये। अदाणी विलमर, अदाणी गैस, अदाणी पावर, अदाणी ट्रांसमिशन, अदाणी ग्रीन पांचों में 5 परसेंट का अपर सर्किट लगा। इसके अलावा आज डीलिंग रूम्स में आरईसी (REC) और जीएनएफसी (GNFC) इन दो स्टॉक्स में सबसे ज्यादा एक्शन दिखाई दिया। जानते हैं डीलिंग रूम्स में डीलर्स ने क्यों लगाया इन स्टॉक्स पर दांव-