Get App

डीलिंग रूम्स में HNIs की खरीदारी से इन 2 स्टॉक्स में हुई बंपर बाईंग, इस स्टॉक में दिखेगा 12 रुपये का उछाल

REC के स्टॉक पर यतिन ने कहा कि आज डीलिंग रूम्स में इसमें एक्शन देखने को मिला। डीलर्स ने आरईसी के शेयर में btst strategy अपनाने की सलाह अपने क्लाइंट्स को दी। मई के रिव्यू में ये स्टॉक MSCI इंडेक्स में शामिल हो सकता है, ऐसा जानकारों का कहना है। डीलर्स का मानना है कि इसमें 10 से 12 रुपये का उछाल देखने को मिल सकता है

Yatin Motaअपडेटेड Mar 08, 2023 पर 3:45 PM
डीलिंग रूम्स में HNIs की खरीदारी से इन 2 स्टॉक्स में हुई बंपर बाईंग, इस स्टॉक में दिखेगा 12 रुपये का उछाल
GNFC के शेयर पर डीलर्स का कहना है कि आज HNIs ने इसमें खरीदारी की है। इस स्टॉक में 4-5% की पोजीशनल अपसाइड देखने को मिल सकती है

मंगलवार को बाजार में अवकाश के बाद आज बाजार में शुगर शेयरों की मिठास बढ़ी हुई दिखी। धामपुर शुगर, बलराम पुर शुगर, राजश्री शुगर्स, उत्तर शुगर, डालमिया भारत शुगर, द्वारिकेश शुगर के शेयर करीब 10 परसेंट तक ऊपर कारोबार करते नजर आये। अनुमान से ज्यादा उत्पादन और ज्यादा एक्सपोर्ट की उम्मीद में शुगर शेयरों ने तेजी दिखाई। वहीं अदाणी ग्रुप के कैश वाले शेयर आज फिर फुल जोश में दिखाई दिये। अदाणी विलमर, अदाणी गैस, अदाणी पावर, अदाणी ट्रांसमिशन, अदाणी ग्रीन पांचों में 5 परसेंट का अपर सर्किट लगा। इसके अलावा आज डीलिंग रूम्स में आरईसी (REC) और जीएनएफसी (GNFC) इन दो स्टॉक्स में सबसे ज्यादा एक्शन दिखाई दिया। जानते हैं डीलिंग रूम्स में डीलर्स ने क्यों लगाया इन स्टॉक्स पर दांव-

यतिन ने कहा कि आज डीलिंग रूम्स में सबसे ज्यादा इस स्टॉक में एक्शन देखने को मिला। डीलर्स ने आरईसी के शेयर में btst strategy अपनाने यानी कि आज खरीदने और कल बेचने की रणनीति अपनाने की सलाह अपने क्लाइंट्स को दी। जानकारों का कहना है कि मई के रिव्यू में ये स्टॉक MSCI इंडेक्स में शामिल हो सकता है। इसमें घरेलू फंड्स की तरफ से खरीदारी होती हुई दिखाई दी है। डीलर्स को लगता है कि इसमें 10 से 12 रुपये के अपसाइड देखने को मिल सकती है।

बाजार बंद होने से पहले इन 4 स्टॉक्स में खरीदारी करने से थोड़े समय में होगाा जोरदार मुनाफा

सब समाचार

+ और भी पढ़ें