Bajaj Finserv Share Price: बजाज फिनसर्व के शेयरों में मौजूदा स्तर से करीब 13 फीसदी की और तेजी आ सकती है। ब्रोकरेज फर्म इमके ग्लोबल फाइनेंशियल (Emkay Global Financial) ने अपनी एक हालिया रिपोर्ट में यह अनुमान जताया है। ब्रोकरेज ने बजाज फिनसर्व के शेयरों को 'Buy (खरीदें)' रेटिंग दी है और इसके लिए 2,150 रुपये का टारगेट प्राइस तय किया है। इमके की यह रिपोर्ट ऐसे समय में आई है जब बजाज फिनसर्व का शेयर पिछले एक महीने में करीब 22 फीसदी चढ़ चुका है। वहीं इसकी एक अप्रत्यक्ष सब्सिडियरी, बजाज हाउसिंग फाइनेंस के शेयर अगले हफ्ते शेयर बाजारों में लिस्ट होने वाले हैं।
