Castrol India Share Price: मोबिल कंपनी कैस्ट्रॉल इंडिया के शेयर आज इंट्रा-डे में 9 फीसदी से अधिक उछल गए। उछलकर यह 234.50 रुपये के भाव तक पहुंच गया जो 30 जून 2016 के बाद से इंट्रा-डे में इसके शेयरों के लिए रिकॉर्ड हाई लेवल है। एक महीने में यह 20 फीसदी से अधिक उछला है तो ऐसे में सवाल ये उठता है कि क्या इस तेजी का फायदा उठाते हुए शेयर बेचकर मुनाफा कमा लें या अभी मुनाफा और बढ़ने का इंतजार करें। फिलहाल BSE पर यह 8.13 फीसदी की बढ़त के साथ 231.50 रुपये के भाव पर है।