Get App

Castrol India Shares: 9% उछलकर 8 साल के हाई पर शेयर, बेचकर निकाल लें मुनाफा या अभी और आएगी तेजी?

Castrol India Share Price: मोबिल कंपनी कैस्ट्रॉल इंडिया के शेयर आज इंट्रा-डे में 9 फीसदी से अधिक उछलकर 8 साल के रिकॉर्ड हाई लेवल पर पहुंच गए। एक महीने में यह 20 फीसदी से अधिक उछला है तो ऐसे में सवाल ये उठता है कि क्या इस तेजी का फायदा उठाते हुए शेयर बेचकर मुनाफा कमा लें या अभी मुनाफा और बढ़ने का इंतजार करें

Edited By: Moneycontrol Newsअपडेटेड Jul 03, 2024 पर 12:39 PM
Castrol India Shares: 9% उछलकर 8 साल के हाई पर शेयर, बेचकर निकाल लें मुनाफा या अभी और आएगी तेजी?
इनक्रेड इक्विटीज के गौरव बिस्सा का कहना है कि कैस्ट्रॉल के शेयर अप्रैल 2023 से हायर हाई और हायर लो बना रहे हैं जो इसमें कई साल के ट्रेंड रिवर्सल का संकेत दे रहे हैं।

Castrol India Share Price: मोबिल कंपनी कैस्ट्रॉल इंडिया के शेयर आज इंट्रा-डे में 9 फीसदी से अधिक उछल गए। उछलकर यह 234.50 रुपये के भाव तक पहुंच गया जो 30 जून 2016 के बाद से इंट्रा-डे में इसके शेयरों के लिए रिकॉर्ड हाई लेवल है। एक महीने में यह 20 फीसदी से अधिक उछला है तो ऐसे में सवाल ये उठता है कि क्या इस तेजी का फायदा उठाते हुए शेयर बेचकर मुनाफा कमा लें या अभी मुनाफा और बढ़ने का इंतजार करें। फिलहाल BSE पर यह 8.13 फीसदी की बढ़त के साथ 231.50 रुपये के भाव पर है।

Castrol India के चार्ट से क्या मिल रहा संकेत?

पहले बात करतें हैं कैस्ट्रॉल इंडिया के टेक्निकल चार्ट की। चार्ट पर इसका रिलेटिव स्ट्रेंथ इंडेक्स (RSI) 72 है। आरएसआई अगर 70 के ऊपर होता है तो टेक्निकल तौर पर माना जाता है कि शेयर ओवरबॉट जोन में है यानी कि 72के आरएसआई के हिसाब से कैस्ट्रॉल इंडिया के शेयर ओवरबॉट जोन में हैं।

एक्सपर्ट का क्या है रुझान?

सब समाचार

+ और भी पढ़ें