Adani Group Stocks: अदाणी एनर्जी सॉल्यूशंस के शेयरों में आज खरीदारी का जोरदार रुझान दिखा और इसकी वजह ये रही कि वैश्विक ब्रोकरेज फर्म केंटर फिट्जगेराल्ड (Cantor Fitzgerald) इस पर तगड़ा बुलिश है। ब्रोकरेज ने इसकी खरीदारी की रेटिंग के साथ कवरेज शुरू की है और इसका मानना है कि मौजूदा लेवल से यह दोगुने के करीब भाव पर पहुंच सकता है। इसके शेयर अभी एक साल के हाई से 25 फीसदी से अधिक डाउनसाइड हैं। आज की बात करें तो बीएसई पर यह 2.81 फीसदी की बढ़त के साथ 1006.95 रुपये के भाव पर बंद हुए हैं। इंट्रा-डे में यह 4 फीसदी उछलकर 1019.60 रुपये के भाव तक पहुंच गया था।
