Get App

बाजार में दूसरे दिन भी खरीदारी का मूड, ऐसे में इन स्टॉक्स में दांव लगाने कम समय में मिलेगा ज्यादा मुनाफा

IGL के स्टॉक में Motilal Oswal की शिवांगी सरडा ने सस्ता ऑप्शन सुझाया है। उन्होंने कहा कि इसमें दिसंबर की एक्सपायरी वाली 400 के स्ट्राइक वाली कॉल 5.15 रुपये के स्तर पर खरीदने पर अच्छा रिटर्न मिल सकता है। इसमें 11 रुपये के लक्ष्य देखने को मिल सकते हैं। हालांकि इसमें 2 रुपये पर स्टॉपलॉस भी लगाना चाहिए

MoneyControl Newsअपडेटेड Dec 26, 2024 पर 10:28 AM
बाजार में दूसरे दिन भी खरीदारी का मूड, ऐसे में इन स्टॉक्स में दांव लगाने कम समय में मिलेगा ज्यादा मुनाफा
JSW Infra पर मार्केट एक्सपर्ट Anand Rathi Shares & Stock के नरेंद्र सोलंकी ने मिडकैप सेगमेंट से लंबी अवधि के लिए 313 रुपये के स्तर पर खरीदारी करने की सलाह दी है

Top 4 Intraday Stocks: बाजार में दूसरे दिन भी खरीदारी का मूड देखने को मिला। निफ्टी 23800 के ऊपर निकलने में कामयाब रहा। मंथली एक्सपायरी के दिन बैंक निफ्टी में भी रिकवरी का मूड नजर आया। मिडकैप और स्मॉलकैप में आज अच्छी रौनक देखने को मिली। INDIA VIX 3% नीचे आया। ऐसे में बाजार में शॉर्ट टर्म में कमाई के लिए शिवांगी सरडा ने आईजीएल पर सस्ता ऑप्शन सुझाया। जबकि अमित सेठ ने युनाइटेड स्पिरिट्स पर एफएंडओ सुपर स्टार स्टॉक बताया। इसके अलावा आशीष बहेती ने चार्ट के चमत्कार के लिए पेट्रोनेल एलएनजी पर दांव लगाया। जबकि नरेंद्र सोलंकी ने जेएसडब्ल्यू इंफ्रा पर मिडकैप स्टॉक सुझाया। जानते हैं किस स्टॉक्स पर एक्सपर्ट्स ने कितना दिया टारगेट प्राइस-

चार का चौका में आज का सस्ता ऑप्शनः IGL

Motilal Oswal की शिवांगी सरडा ने IGL के स्टॉक में सस्ता ऑप्शन सुझाया है। उन्होंने कहा कि इसमें दिसंबर की एक्सपायरी वाली 400 के स्ट्राइक वाली कॉल खरीदने पर अच्छा रिटर्न मिल सकता है। इसमें 5.15 रुपये के स्तर के करीब खरीदारी करें। इसमें 11 रुपये के लक्ष्य देखने को मिल सकते हैं। साथ ही इसमें 2 रुपये पर स्टॉपलॉस भी लगाना चाहिए।

चार का चौका में एफएंडओ सुपरस्टार स्टॉकः United Spirits

Trader & Market Expert अमित सेठ ने United Spirits में खरीदारी करने की राय दी। उन्होंने कहा कि United Spirits में 1548 रुपये के स्तर पर खरीदारी करें। इसमें फ्यूचर में 1575-1585 रुपये के टारगेट देखने को मिल सकते हैं। इसमें स्टॉपलॉस 1535 रुपये पर लगाएं।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें