बाजार में आई गिरावट और आगे के आउटलुक पर सीएनबीसी-आवाज से बात करते हुए JM Financial Services के डायरेक्टर और Head of Research राहुल शर्मा ने कहा कि पिछली एक्सपायरी के बाद ये कहना मुश्किल था कि निफ्टी इतनी आसानी से 24000 के स्तर को नीचे की तरफ तोड़ देगा। लेकिन ये हफ्ता काफी एक्शन भरा लग रहा है। मल्टीप्ल इवेंट्स है जो बाजार को आगे डायरेक्शन दे सकते है। हालांकि ब्रॉडर मार्केट इंडेक्स में अच्छी रिकवरी देखने को मिली। स्मॉलकैप इंडेक्स जहां 5 फीसदी ऊपर था वहीं निफ्टी आधा फीसदी ऊपर की तरफ क्लोज हुआ था।
