Get App

Buzzing Stocks: एस्टर डीएम से लेकर CDSL तक, आज इंट्राडे में इन 10 शेयरों पर रखें नजर

Buzzing Stocks: भारतीय शेयर बाजार के आज बुधवार 27 मार्च को लाल निशान में खुलने की उम्मीद है। गिफ्ट निफ्टी से मिल रहे संकेतों के मुताबिक, निफ्टी इंडेक्स आज करीब 44 अंकों की गिरावट के साथ कारोबार की शुरुआत कर सकता है। इस बीच आइए उन 10 शेयरों पर एक नजर डालते हैं, जिनमें आज खबरों के दम पर जोरदार एक्शन देखने को मिल सकता है

Vikrant singhअपडेटेड Mar 27, 2024 पर 9:12 AM
Buzzing Stocks: एस्टर डीएम से लेकर CDSL तक, आज इंट्राडे में इन 10 शेयरों पर रखें नजर
Buzzing Stocks: CDSL के शेयरों में आज एक बड़ी ब्लॉक डील देखने को मिल सकती है

Buzzing Stocks: भारतीय शेयर बाजार के आज बुधवार 27 मार्च को लाल निशान में खुलने की उम्मीद है। गिफ्ट निफ्टी से मिल रहे संकेतों के मुताबिक, निफ्टी इंडेक्स आज करीब 44 अंकों की गिरावट के साथ कारोबार की शुरुआत कर सकता है। इस बीच आइए उन 10 शेयरों पर एक नजर डालते हैं, जिनमें आज खबरों के दम पर जोरदार एक्शन देखने को मिल सकता है। इन शेयरों में एस्टर डीएम से लेकर आईआईएफएल फाइनेंस तक शामिल हैं।

1. एस्टर डीएम हेल्थकेयर (Aster DM Healthcare)

इस प्राइवेट हेल्थकेयर कंपनी के शेयरों में आज एक बड़ी ब्लॉक डील देखने को मिल सकती है। इस ब्लॉक डील के जरिए प्राइवेट इक्विटी फर्म ओलंपस कैपिटल एशिया इन्वेस्टमेंट्स कंपनी की करीब 9.8% इक्विटी हिस्सेदारी बेच सकती है। ब्लॉक डील का साइज लगभग 23.5 करोड़ डॉलर है और फ्लोर प्राइस 400 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है। दिसंबर 2023 तक ओलंपस कैपिटल एशिया इन्वेस्टमेंट्स के पास एस्टर डीएम में 18.96% हिस्सेदारी थी।

2. सेंट्रल डिपॉजिटरी सर्विसेज लिमिटेड (CDSL)

CDSL की पब्लिक शेयरधाराक 'स्टैंडर्ड चार्टर्ड बैंक - कॉर्पोरेट बैंकिंग' आज एक ब्लॉक डील के जरिए CDSL में पूरी 7.18% हिस्सेदारी (75 लाख इक्विटी शेयर) 15.1 करोड़ डॉलर में बेच सकती है। ब्लॉक डील के लिए न्यूनतम प्राइस 1,672 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है, जो इसके मौजूदा बाजार भाव पर करीब 6.3% की छूट है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें