Get App

Buzzing Stocks: वेलस्पन एंटरप्राइजेज से लेकर रिलायंस इंफ्रा तक, आज इन 10 शेयरों में दिख सकता है जोरदार एक्शन

Buzzing Stocks in News: सेंसेक्स और निफ्टी के आज 30 सितंबर को लाल निशान में खुलने का अनुमान है। गिफ्ट निफ्टी से मिल रहे संकेतों के मुताबिक, निफ्टी इंडेक्स आज करीब 54 अंकों की गिरावट के साथ कारोबार की शुरुआत कर सकता है। इस बीच आइए उन 10 शेयरों पर एक नजर डालते हैं, जिनमें आज खबरों के दम पर जोरदार एक्शन देखने को मिल सकता है

Vikrant singhअपडेटेड Sep 30, 2024 पर 8:57 AM
Buzzing Stocks: वेलस्पन एंटरप्राइजेज से लेकर रिलायंस इंफ्रा तक, आज इन 10 शेयरों में दिख सकता है जोरदार एक्शन
Buzzing stocks: रिलायंस इंफ्रा ने दामोदर वैली कॉरपोरेशन के खिलाफ 780 करोड़ रुपये का मुकदमा जीता है

Buzzing Stocks in News: सेंसेक्स और निफ्टी के आज 30 सितंबर को लाल निशान में खुलने का अनुमान है। गिफ्ट निफ्टी से मिल रहे संकेतों के मुताबिक, निफ्टी इंडेक्स आज करीब 54 अंकों की गिरावट के साथ कारोबार की शुरुआत कर सकता है। इस बीच आइए उन 10 शेयरों पर एक नजर डालते हैं, जिनमें आज के कारोबार के दौरान खबरों के दम पर जोरदार एक्शन देखने को मिल सकता है। इन शेयरों में वेलस्पन एंटरप्राइजेज से लेकर बीएसई और रिलायंस इंफ्रास्ट्रक्चर तक शामिल हैं।

1. वेलस्पन एंटरप्राइजेज

कंपनी को बृहन्मुंबई नगर निगम (BMC) ने 1,989.9 करोड़ रुपये के प्रोजेक्ट के लिए सबसे कम बोली लगाने वाला घोषित किया गया है। इस प्रोजेक्ट में धारावी WWTF से घाटकोपर WWTF तक 8.48 किलोमीटर लंबी Tertiary-treated वाटर कन्वीनयेंस टनल का डिजाइन और कंस्ट्रक्शन शामिल है। इस प्रोजेक्ट को 93 महीने की अवधि में पूरा करना है।

2. पंजाब नेशनल बैंक (PNB)

सरकारी बैंक ने क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशंस प्लेसमेंट (QIP) के जरिए 5,000 करोड़ रुपये जुटाए हैं। इसने क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स को 103.75 रुपये प्रति शेयर की कीमत पर 48.19 करोड़ शेयर आवंटित करने को मंजूरी दे दी है। इन बायर्स में सिटीग्रुप ग्लोबल मार्केट्स मॉरीशस - ODI, BofA सिक्योरिटीज यूरोप एसए - ODI, SBI कॉन्ट्रा फंड, मॉर्गन स्टेनली एशिया (सिंगापुर) और गोल्डमैन सैक्स शामिल हैं।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें