Get App

Buzzing Stocks: डिवीज लैब्स से लेकर अदाणी पोर्ट्स तक, आज इन 10 शेयरों में दिख सकता है जोरदार एक्शन

Buzzing Stocks in News: सेंसेक्स और निफ्टी के आज 27 मई को लगभग सपाट खुलने की उम्मीद है। गिफ्ट निफ्टी से मिल रहे संकेतों के मुताबिक, निफ्टी इंडेक्स आज 5 अंकों की मामूली गिरावट के साथ कारोबार की शुरुआत कर सकता है। इस बीच आइए उन 10 शेयरों पर एक नजर डालते हैं, जिनमें आज के कारोबार के दौरान खबरों के दम पर सबसे अधिक हलचल देखने को मिल सकती है

Vikrant singhअपडेटेड May 27, 2024 पर 9:13 AM
Buzzing Stocks: डिवीज लैब्स से लेकर अदाणी पोर्ट्स तक, आज इन 10 शेयरों में दिख सकता है जोरदार एक्शन
Buzzing Stocks: टोरेंट फॉर्मा का शुद्ध मुनाफा मार्च तिमाही में 56.4% बढ़कर 449 करोड़ रुपये रहा

Buzzing Stocks in News: सेंसेक्स और निफ्टी के आज 27 मई को लगभग सपाट खुलने की उम्मीद है। गिफ्ट निफ्टी से मिल रहे संकेतों के मुताबिक, निफ्टी इंडेक्स आज 5 अंकों की मामूली गिरावट के साथ कारोबार की शुरुआत कर सकता है। इस बीच आइए उन 10 शेयरों पर एक नजर डालते हैं, जिनमें आज के कारोबार के दौरान खबरों के दम पर सबसे अधिक हलचल देखने को मिल सकती है। इन शेयरों में डिवीज लैब्स से लेकर अरबिंदों फार्मा और टाटा स्टील तक शामिल है।

1. अरबिंदो फार्मा (Aurobindo Pharma)

कंपनी का मार्च तिमाही में कंसॉलिडेटेड शुद्ध मुनाफा करीब 80 प्रतिशत बढ़कर 909 करोड़ रुपये रहा, जो इसके पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में 508 करोड़ रुपये था। वहीं कंपनी का रेवेन्यू इस दौरान 19 फीसदी बढ़कर 7,580 करोड़ रुपये रहा, जो इसके पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में 6,473 करोड़ रुपये था।

2. एनटीपीसी (NTPC)

कंपनी का कंसॉलिडेटेड शुद्ध मुनाफा मार्च तिमाही में करीब 33 प्रतिशत बढ़कर 6,490 करोड़ रुपये रहा। वहीं कंपनी का रेवेन्यू 7.6 फीसदी बढ़कर 47,622 करोड़ रुपये रहा। बोर्ड ने हर शेयर पर 3.25 रुपये के डिविडेंड का ऐलान किया है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें