Get App

Buzzing Stocks: बजाज फाइनेंस से लेकर L&T फाइनेंस तक, आज इंट्राडे में इन 10 शेयरों पर रखें नजर

Buzzing Stocks in News: सेंसेक्स और निफ्टी के आज गुरुवार 4 जुलाई को हरे निशान में खुलने की उम्मीद है। गिफ्ट निफ्टी (GIFT Nifty) से मिल रहे संकेतों के मुताबिक, निफ्टी इंडेक्स आज करीब 76 अंकों की बढ़त के साथ कारोबार की शुरुआत कर सकता है। इस बीच आइए उन 10 शेयरों पर एक नजर डालते हैं, जिनमें आज के कारोबार के दौरान खबरों के दम पर सबसे अधिक हलचल देखने को मिल सकती है

Vikrant singhअपडेटेड Jul 04, 2024 पर 9:26 AM
Buzzing Stocks: बजाज फाइनेंस से लेकर L&T फाइनेंस तक, आज इंट्राडे में इन 10 शेयरों पर रखें नजर
Buzzing Stocks: बजाज फाइनेंस का AUM जून तिमाही में 31 प्रतिशत बढ़ा है

Buzzing Stocks in News: सेंसेक्स और निफ्टी के आज गुरुवार 4 जुलाई को हरे निशान में खुलने की उम्मीद है। गिफ्ट निफ्टी (GIFT Nifty) से मिल रहे संकेतों के मुताबिक, निफ्टी इंडेक्स आज करीब 76 अंकों की बढ़त के साथ कारोबार की शुरुआत कर सकता है। इस बीच आइए उन 10 शेयरों पर एक नजर डालते हैं, जिनमें आज के कारोबार के दौरान खबरों के दम पर सबसे अधिक हलचल देखने को मिल सकती है। इन शेयरों में बजाज फाइनेंस से लेकर L&T फाइनेंस और सेलो वर्ल्ड तक शामिल हैं।

1. बजाज फाइनेंस (Bajaj Finance)

कंपनी ने बताया जून तिमाही में उसका असेट अंडर मैनेजमेंट (AUM) सालाना आधार पर 31 फीसदी बढ़कर 3.54 लाख करोड़ रहा। वहीं डिपॉजिट 26 फीसदी बढ़कर 62,750 करोड़। नए लोन की बुकिंग जून तिमाही में 10 फीसदी बढ़कर 1.09 करोड़ रहा।

2. एलएंडटी फाइनेंस (L&T Finance)

कंपनी ने बताया कि जून तिमाही में उसका रिटेल लोन बुक सालाना आधार पर 31 फीसदी बढ़कर 84,440 करोड़ रुपये रहा। वहीं रिटेल डिस्टबर्समेंट 33 फीसदी बढ़कर 14,830 करोड़ रुपये रहा।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें