Get App

Buzzing Stocks: बीपीसीएल से लेकर एबॉट इंडिया तक, आज इन 10 शेयरों में दिखेगा जोरदार एक्शन

Buzzing Stocks in News: सेंसेक्स और निफ्टी के शुक्रवार 10 मई को बढ़त के साथ खुलने की उम्मीद है। गिफ्ट निफ्टी से मिल रहे संकेतों के मुताबिक, निफ्टी इंडेक्स आज करीब 70 अंकों की तेजी के साथ कारोबार की शुरुआत कर सकता है। इस बीच आइए उन 10 शेयरों पर एक नजर डालते हैं, जिनमें आज खबरों के दम पर सबसे अधिक एक्शन देखने को मिल सकता है

Vikrant singhअपडेटेड May 10, 2024 पर 8:58 AM
Buzzing Stocks: बीपीसीएल से लेकर एबॉट इंडिया तक, आज इन 10 शेयरों में दिखेगा जोरदार एक्शन
Buzzing Stocks: सोलारा एक्टिव फार्मा ने 449.95 करोड़ रुपये के राइट्स इश्यू को मंजूरी दी है

Buzzing Stocks in News: सेंसेक्स और निफ्टी के शुक्रवार 10 मई को बढ़त के साथ खुलने की उम्मीद है। गिफ्ट निफ्टी से मिल रहे संकेतों के मुताबिक, निफ्टी इंडेक्स आज करीब 70 अंकों की तेजी के साथ कारोबार की शुरुआत कर सकता है। इस बीच आइए उन 10 शेयरों पर एक नजर डालते हैं, जिनमें आज खबरों के दम पर सबसे अधिक एक्शन देखने को मिल सकता है। इन शेयरों में बीपीसीएल से लेकर एबॉट इंडिया और गोपाल स्नैक्स तक शामिल है।

1. भारत पेट्रोलियम कॉरपोरेशन (BPCL)

कंपनी का मार्च तिमाही में शुद्ध मुनाफा सालाना आधार पर 30 फीसदी घटकर 4,789.57 करोड़ रुपये रहा। वहीं इसका रेवेन्यू मामूली रूप से बढ़कर 1.32 लाख करोड़ रुपये रहा। इसके अलावा कंपनी ने 1:1 के अनुपात में बोनस शेयर भी जारी करने का ऐलान किया है।

2. सूर्योदय स्मॉल फाइनेंस बैंक (Suryoday Small Finance Bank)

बैंक का शुद्ध मुनाफा मार्च तिमाही में सालाना आधार पर 56.3 फीसदी बढ़कर 60.8 करोड़ रुपये रहा। वहीं इसका ग्रॉस-NPA मार्च तिमाही में 2.94 फीसदी रहा, जो इसकी पिछली तिमाही में 3.06 फीसदी था। बैंक का प्रोविजन 48.2 करोड़ रुपये रहा, जो इसके पिछली वित्त वर्ष की इसी तिमाही में 51.5 करोड़ रुपये था।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें