Get App

Buzzing Stocks: इंफोसिस से लेकर बजाज ऑटो तक, आज इन 10 शेयरों पर निवेशक रखें नजर

Buzzing Stocks in News: सेंसेक्स और निफ्टी के आज 19 अप्रैल को लाल निशान में खुलने की उम्मीद है। गिफ्ट निफ्टी से मिल रहे संकेतों के मुताबिक, निफ्टी इंडेक्स करीब 119.50 अंकों की गिरावट के साथ कारोबार की शुरुआत कर सकता है। इस बीच आइए उन 10 शेयरों पर एक नजर डालते हैं, जिनमें आज खबरों के दम पर सबसे अधिक एक्शन देखने को मिल सकता है

Vikrant singhअपडेटेड Apr 19, 2024 पर 9:31 AM
Buzzing Stocks: इंफोसिस से लेकर बजाज ऑटो तक, आज इन 10 शेयरों पर निवेशक रखें नजर
Buzzing Stocks:वोडाफोन आइडिया के FPO को पहले दिन सिर्फ 26% शेयरों के लिए आवेदन मिले

Buzzing Stocks in News: सेंसेक्स और निफ्टी के आज 19 अप्रैल को लाल निशान में खुलने की उम्मीद है। गिफ्ट निफ्टी से मिल रहे संकेतों के मुताबिक, निफ्टी इंडेक्स करीब 119.50 अंकों की गिरावट के साथ कारोबार की शुरुआत कर सकता है। इस बीच आइए उन 10 शेयरों पर एक नजर डालते हैं, जिनमें आज खबरों के दम पर सबसे अधिक एक्शन देखने को मिल सकता है। इन शेयरों में इंफोसिस से लेकर बजाज ऑटो और वोडाफोन आइडिया तक शामिल हैं।

1. इंफोसिस (Infosys)

देश की दूसरी सबसे बड़ी आईटी कंपनी इंफोसिस का मार्च तिमाही में मुनाफा 30 प्रतिशत बढ़कर 7,969 करोड़ रुपये रहा। वहीं कंपनी का रेवेन्यू 1.3 प्रतिशत बढ़कर 37,923 करोड़ रुपये हो गया, जो एक साल पहले इसी तिमाही में 37,441 करोड़ रुपये था। इसके अलावा इंफोसिस ने प्रति शेयर 20 रुपये का फाइनल डिविडेंड और 8 रुपये प्रति शेयर का स्पेशल डिविडेंड देने का भी ऐलान किया है।

2. बजाज ऑटो (Bajaj Auto)

बजाज ऑटो का शुद्ध लाभ मार्च तिमाही में 35 प्रतिशत बढकर 1,936 करोड़ रुपये रहा, जो इसके पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में 1,433 करोड़ रुपये रहा था। वहीं कंपनी का रेवेन्यू मार्च तिमाही में 29 प्रतिशत बढ़कर 11,485 करोड़ रुपये रहा, जबकि एक साल पहले इसी तिमाही में यह 8,905 करोड़ रुपये था।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें