Get App

Buzzing Stocks: जियो फाइनेंशियल से लेकर BHEL तक, आज इन 10 शेयरों पर निवेशक रखें नजर

Buzzing Stocks in News: भारतीय शेयर बाजार के आज गुरुवार 28 मार्च को हरे निशान में खुलने की उम्मीद है। गिफ्ट निफ्टी से मिल रहे संकेतों के मुताबिक, निफ्टी इंडेक्स करीब 14 अंकों की मामूली बढ़त के साथ कारोबार की शुरुआत कर सकता है। इस बीच आइए उन 10 शेयरों पर एक नजर डालते हैं, जिनमें आज के कारोबार के दौरान सबसे ज्यादा एक्शन देखने को मिल सकता है

Moneycontrol Newsअपडेटेड Mar 28, 2024 पर 9:15 AM
Buzzing Stocks: जियो फाइनेंशियल से लेकर BHEL तक, आज इन 10 शेयरों पर निवेशक रखें नजर
Buzzing Stocks: BHEL को अदाणी पावर लिमिटेड से 4,000 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला है

Buzzing Stocks: भारतीय शेयर बाजार के आज गुरुवार 28 मार्च को हरे निशान में खुलने की उम्मीद है। गिफ्ट निफ्टी से मिल रहे संकेतों के मुताबिक, निफ्टी इंडेक्स करीब 14 अंकों की मामूली बढ़त के साथ कारोबार की शुरुआत कर सकता है। इस बीच आइए उन 10 शेयरों पर एक नजर डालते हैं, जिनमें आज के कारोबार के दौरान सबसे ज्यादा एक्शन देखने को मिल सकता है। इन शेयरों में जियो फाइनेंशियल से लेकर मारुति सुजुकी और डॉ रेड्डीज तक शामिल हैं।

1. मारुति सुजुकी इंडिया (Maruti Suzuki India)

देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी ने कहा कि उसके बोर्ड ने 1 अप्रैल से पार्थो बनर्जी को मार्केटिंग और सेल्स के हेड के रूप में प्रमोट किया है। वह फिलहाल कंपनी के सर्विसेज डिपार्टमेंट के हेड के रूप में काम कर रहे थे। बनर्जी ने शशांक श्रीवास्तव का स्थान लिया, जिन्हें मार्केटिंग और सेल्स हेड के पद से एग्जिक्यूटिव कमिटी के सदस्य के तौर पर ट्रांसफर किया गया है। इसी तरह, तरूण अग्रवाल को कंपनी ने इंजीनियरिंग डिपार्टमेंट का हेड बनाया है। इसके अलावा, कंपनी ने सुनील कक्कड़ को सप्लाई चेन हेड के पद से कॉरपोरेट योजना के हेड के पद पर ट्रांसफर किया, जबकि दीपक ठुकराल को सप्लाई चेन हेड और राहुल भारती को कॉरपोरेट मामलों के हेड के रूप में नामित किया है।

2. डॉ. रेड्डीज लैबोरेटरीज (Dr. Reddy’s Laboratories)

कंपनी ने भारत में बाल चिकित्सा और वयस्क टीकों सहित सनोफी के वैक्सीन ब्रांडों को बढ़ावा देने और वितरित करने के लिए सनोफी हेल्थकेयर इंडिया के साथ एक एक्सक्लूसिव डिस्ट्रीब्यूशन साझेदारी किया है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें