Get App

Buzzing Stocks: ओला इलेक्ट्रिक से लेकर ग्लेनमार्क फार्मा तक, आज इन 10 शेयरों में दिख सकता है जोरदार एक्शन

Buzzing Stocks in News: भारतीय शेयर बाजार आज 16 अगस्त को तेजी के साथ खुल सकते हैं। गिफ्ट निफ्टी से मिल रहे संकेतों के मुताबिक, निफ्टी इंडेक्स आज करीब 202 अंकों की बढ़त के साथ कारोबार की शुरुआत कर सकता है। इस बीच आइए उन 10 शेयरों पर एक नजर डालते हैं, जिनमें आज के कारोबार के दौरान खबरों के दम पर सबसे अधिक हलचल देखने को मिल सकती है

Vikrant singhअपडेटेड Aug 16, 2024 पर 8:58 AM
Buzzing Stocks: ओला इलेक्ट्रिक से लेकर ग्लेनमार्क फार्मा तक, आज इन 10 शेयरों में दिख सकता है जोरदार एक्शन
Buzzing Stocks: ग्लेनमार्क फार्मा का जून तिमाही में शुद्ध मुनाफा 9 गुना बढ़कर 340.2 करोड़ रुपये रहा

Buzzing Stocks in News: भारतीय शेयर बाजार आज 16 अगस्त को तेजी के साथ खुल सकते हैं। गिफ्ट निफ्टी से मिल रहे संकेतों के मुताबिक, निफ्टी इंडेक्स आज करीब 202 अंकों की बढ़त के साथ कारोबार की शुरुआत कर सकता है। इस बीच आइए उन 10 शेयरों पर एक नजर डालते हैं, जिनमें आज के कारोबार के दौरान खबरों के दम पर सबसे अधिक हलचल देखने को मिल सकती है। इन शेयरों में ओला इलेक्ट्रिक से लेकर हिंदुस्तान जिंक और ग्लेनमार्क फार्मा तक शामिल हैं।

1. ओला इलेक्ट्रिक मोबिलिटी (Ola Electric Mobility)

कंपनी का जून तिमाही में शुद्ध घाटा बढ़कर 347 करोड़ रुपये हो गया, जो इसके पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में 267 करोड़ रुपये था। वहीं इसका रेवेन्यू 32.3 फीसदी बढ़कर 1,644 करोड़ रुपये रहा, जो पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में 1,243 करोड़ रुपये था। इसके अलावा कंपनी ने एक दिन पहले अपनी पहली इलेक्ट्रिक बाइक 'रोडस्टर' भी लॉन्च की।

2. ग्लेनमार्क फार्मा (Glenmark Pharma)

कंपनी का जून तिमाही में शुद्ध मुनाफा 9 गुना बढ़कर 340.2 करोड़ रुपये रहा, जो इसके पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में 37.7 करोड़ रुपये था। वहीं इसका रेवेन्यू 6.9 फीसदी बढ़कर 3,244.2 करोड़ रुपये रहा, जो पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में 3,036 करोड़ रुपये था।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें