Get App

Buzzing Stocks: रिलायंस से लेकर JK सीमेंट्स तक, आज इन 10 शेयरों में दिख सकता है जोरदार हलचल!

Buzzing Stocks in News: भारतीय शेयर बाजार आज 22 जुलाई को लाल निशान में खुले। सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 300 अंकों से अधिक लुढ़क गया। गिफ्ट निफ्टी से भी बाजार के कमजोर शुरुआत के संकेत मिले थे। इस बीच आइए उन 10 शेयरों पर एक नजर डालते हैं, जिनमें आज के कारोबार के दौरान खबरों के दम पर सबसे अधिक हलचल देखने को मिल सकती है

MoneyControl Newsअपडेटेड Jul 22, 2024 पर 9:27 AM
Buzzing Stocks: रिलायंस से लेकर JK सीमेंट्स तक, आज इन 10 शेयरों में दिख सकता है जोरदार हलचल!
Buzzing Stocks: कोटक महिंद्रा बैंक का मुनाफा जून तिमाही में 81% बढ़कर 6,249.8 करोड़ रुपये रहा

Buzzing Stocks in News: भारतीय शेयर बाजार आज 22 जुलाई को लाल निशान में खुले। सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 300 अंकों से अधिक लुढ़क गया। गिफ्ट निफ्टी से भी बाजार के कमजोर शुरुआत के संकेत मिले थे। इस बीच आइए उन 10 शेयरों पर एक नजर डालते हैं, जिनमें आज के कारोबार के दौरान खबरों के दम पर सबसे अधिक हलचल देखने को मिल सकती है। इन शेयरों में रिलायंस इंडस्ट्रीज से लेकर विप्रो और जेके सीमेंट तक शामिल हैं।

1. रिलायंस इंडस्ट्रीज (Reliance Industries)

कंपनी का जून तिमाही में शुद्ध मुनाफा 17,448 करोड़ रुपये रहा, जो एक साल पहले इसी तिमाही में 18,182 करोड़ रुपये था। वहीं रेवेन्यू सालाना आधार पर 11.5 फीसदी बढ़कर 2,57,823 करोड़ रुपये रहा। टेलीकॉम और रिटेल बिजनेस की ग्रोथ अच्छी रही है। हालांकि ऑयल टू केमिकल बिजनेस का प्रदर्शन ग्लोबल कारणों के चलते कमजोर रहे।

2. एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank)

बैंक का शुद्ध मुनाफा जून तिमाही में 2 फीसदी घटकर 16,174.8 करोड़ रुपये रहा। हालांकि इसके बावजूद यह बाजार के अनुमानों से अधिक था। बैंक का नेट इंटरेस्ट इनकम यानी NII भी अनुमानों से अधिक रहा। हालांकि इसके एसेट क्वालिटी पर एग्री बिजनेस का असर बढ़ा है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें