Get App

Buzzing Stocks: टाटा स्टील से लेकर बाटा इंडिया तक, आज इन 10 शेयरों में दिख सकता है जोरदार एक्शन

Buzzing Stocks in News: सेंसेक्स और निफ्टी के आज 30 मई को गिरावट के साथ खुलने की उम्मीद है। गिफ्ट निफ्टी से मिल रहे संकेतों के मुताबिक, निफ्टी इंडेक्स आज करीब 54.50 अंकों की गिरावट के साथ कारोबार की शुरुआत कर सकता है। इस बीच आइए उन 10 शेयरों पर एक नजर डालते हैं, जिनमें आज के कारोबार के दौरान खबरों के दम पर जोरदार एक्शन देखने को मिल सकता है

Vikrant singhअपडेटेड May 30, 2024 पर 9:01 AM
Buzzing Stocks: टाटा स्टील से लेकर बाटा इंडिया तक, आज इन 10 शेयरों में दिख सकता है जोरदार एक्शन
Buzzing Stocks: बाटा इंडिया का शुद्ध मुनाफा 3 फीसदी घटकर 63.6 करोड़ रुपये रहा

Buzzing Stocks in News: सेंसेक्स और निफ्टी के आज 30 मई को गिरावट के साथ खुलने की उम्मीद है। गिफ्ट निफ्टी से मिल रहे संकेतों के मुताबित, निफ्टी इंडेक्स आज करीब 54.50 अंकों की गिरावट के साथ कारोबार की शुरुआत कर सकता है। इस बीच आइए उन 10 शेयरों पर एक नजर डालते हैं, जिनमें आज के कारोबार के दौरान खबरों के दम पर जोरदार एक्शन देखने को मिल सकता है। इन शेयरों में टाटा स्टील, कमिंस इंडिया और लेमन ट्री होटल्स जैसे नाम शामिल हैं।

1. टाटा स्टील (Tata Steel)

कंपनी का शुद्ध मुनाफा मार्च तिमाही में 64.6 फीसदी घटकर 554.6 करोड़ रुपये रहा, जो एक साल पहले इसी तिमाही में 1,566.2 करोड़ रुपये था। वहीं इसका रेवेन्यू 6.8 फीसदी घटकर 58,687.3 करोड़ रुपये रहा, जो एक साल पहले इसी तिमाही में 62,961.5 करोड़ था। कंपनी ने हर शेयर पर 3.60 रुपये के डिविडेंड का ऐलान किया है।

2. कमिंस इंडिया (Cummins India)

कंपनी का शुद्ध मुनाफा मार्च तिमाही में 54.4 फीसदी बढ़कर 538.9 करोड़ रुपये रहा, जो एक साल पहले इसी तिमाही में 348.9 करोड़ रुपये था। वहीं इसका रेवेन्यू 20 फीसदी बढ़कर 2,319 करोड़ रुपये रहा, जो एक साल पहले इसी तिमाही में 1,933.9 करोड़ था। कंपनी ने हर शेयर पर 20 रुपये के डिविडेंड का ऐलान किया है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें