Buzzing Stocks: आज मंगलवार 14 नवंबर को दिवाली बालिप्रतिपदा के अवसर पर भारतीय शेयर बाजार बंद हैं। लेकिन निवेशकों की जानकारी के लिए यहां पर 10 ऐसे स्टॉक्स दिये गये हैं जिनमें अगले ट्रेडिंग सेशन में जोरदार एक्शन देखने को मिल सकता है। कल जिन 10 स्टॉक्स में हलचल रहेगी इसमें पीवीआ आयनॉक्स का शेयर शामिल है जिसने अपने मल्टीप्लेक्स की संख्या में वृद्धि की है। इसके अलावा बायोकॉन की सहायक कंपनी की इंग्लैंड में दवा बिक्री की मंजूरी मिली है। इसके साथ ही कल जोरदार एक्शन दिखाने वाले शेयरों में आईडीएफसी फर्स्ट बैंक, विप्रो, रेल विकास निगम और एशियन पेंट्स सहित अन्य स्टॉक्स शामिल हैं।