Get App

Buzzing Stocks : पीवीआर आईनॉक्स, Wipro और Grasim Ind के स्टॉक्स सुर्खियों में रह सकते हैं, जानें वजह

PVR INOX एक मल्टीप्लेक्स चलाने वाली कंपनी है। इसने मुंबई में जियो वर्ल्ड सेंटर में छह-स्क्रीन मल्टीप्लेक्स मैसन आईनॉक्स शुरू किया है। कंपनी ने उत्कल कनिका गैलेरिया मॉल, भुवनेश्वर, ओडिशा में चार-स्क्रीन मल्टीप्लेक्स खोला है। इसके साथ ही पीवीआर आईनॉक्स अब सबसे बड़ी मल्टीप्लेक्स कंपनी बन गई है

Edited By: Sunil Guptaअपडेटेड Nov 14, 2023 पर 10:13 AM
Buzzing Stocks : पीवीआर आईनॉक्स, Wipro और Grasim Ind के स्टॉक्स सुर्खियों में रह सकते हैं, जानें वजह
ASK Automotive 15 नवंबर को अपने इक्विटी शेयरों को शेयर बाजार में सूचीबद्ध करेगी। इसका इश्यू प्राइस 282 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है

Buzzing Stocks: आज मंगलवार 14 नवंबर को दिवाली बालिप्रतिपदा के अवसर पर भारतीय शेयर बाजार बंद हैं। लेकिन निवेशकों की जानकारी के लिए यहां पर 10 ऐसे स्टॉक्स दिये गये हैं जिनमें अगले ट्रेडिंग सेशन में जोरदार एक्शन देखने को मिल सकता है। कल जिन 10 स्टॉक्स में हलचल रहेगी इसमें पीवीआ आयनॉक्स का शेयर शामिल है जिसने अपने मल्टीप्लेक्स की संख्या में वृद्धि की है। इसके अलावा बायोकॉन की सहायक कंपनी की इंग्लैंड में दवा बिक्री की मंजूरी मिली है। इसके साथ ही कल जोरदार एक्शन दिखाने वाले शेयरों में आईडीएफसी फर्स्ट बैंक, विप्रो, रेल विकास निगम और एशियन पेंट्स सहित अन्य स्टॉक्स शामिल हैं।

PVR INOX

मल्टीप्लेक्स चलाने वाली कंपनी ने मुंबई में जियो वर्ल्ड सेंटर में छह-स्क्रीन मल्टीप्लेक्स मैसन आईनॉक्स खोला है। इसके अलावा उत्कल कनिका गैलेरिया मॉल, भुवनेश्वर, ओडिशा में चार-स्क्रीन मल्टीप्लेक्स खोला है। इन लॉन्च के साथ, पीवीआर आईनॉक्स अब 114 शहरों (भारत और श्रीलंका) में 359 जगहों पर 1,711 स्क्रीन के साथ सबसे बड़ा मल्टीप्लेक्स नेटवर्क संचालित करने वाली कंपनी बन गई है।

Biocon

सहायक कंपनी बायोकॉन बायोलॉजिक्स (Biocon Biologics) को यूके में मेडिसिन्स एंड हेल्थकेयर प्रोडक्ट्स रेगुलेटरी एजेंसी (MHRA) से Aflibercept के बायोसिमिलर YESAFILI की बिक्री के लिए मंजूरी मिल गई है। YESAFILI एक ऑप्थैलमोलॉजी प्रोडक्ट है जिसका उपयोग आंखों के उपचार में किया जाता है। सितंबर में, YESAFILI को यूरोपीय संघ के लिए European Commission (EC) से बिक्री की मंजूरी प्राप्त हुई थी।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें