Textile stocks : केंद्र सरकार द्वारा 30 सितंबर तक कच्चे कॉटन पर 11 फीसदी आयात शुल्क हटा लेने के बाद 19 अगस्त को कॉटन से संबंधित कंपनियों जैसे वर्धमान टेक्सटाइल्स, गोकलदास एक्सपोर्ट्स, अंबिका कॉटन मिल्स और वेलस्पन लिविंग के शेयरों में 1 से 8 फीसदी तक की तेजी आई है। वित्त मंत्रालय ने केंद्रीय अप्रत्यक्ष कर एवं सीमा शुल्क बोर्ड (CBIC) के माध्यम से एक अधिसूचना जारी कर कपास आयात पर बेसिक कस्टम ड्यूटी और एग्री इंफ्रास्ट्रक्चर एंड डेवलपमेंट सेस दोनों को हटा दिया है। इस निर्णय से कपड़ा और परिधान उद्योग को कुछ राहत मिलेगी,जो ट्रंप के टैरिफ संबंधी दबाओं के बीच चुनौतियों का सामना कर रहा है।