Get App

Buzzing Stocks : टेक्सटाइल शेयरों में जोश, वर्धमान टेक्सटाइल्स करीब 9% दौड़ा

Textiles Stocks : कॉटन इंपोर्ट पर ड्यूटी में छूट से टेक्सटाइल्स शेयरों में जोश देखने को मिल रहा है। वर्धमान टेक्सटाइल्स करीब 9 फीसदी दौड़ा है। साथ ही WELSPUN LIVING, अरविंद और गोकलदास एक्सपोर्ट में भी जोरदार तेजी देखने को मिल रही है

MoneyControl Newsअपडेटेड Aug 19, 2025 पर 11:32 AM
Buzzing Stocks : टेक्सटाइल शेयरों में जोश, वर्धमान टेक्सटाइल्स करीब 9% दौड़ा
यह कदम दोनों देशों के बीच महीनों से चल रही बातचीत के बाद सामने आया है। द्विपक्षीय व्यापार वार्ता के दौरान भारत कृषि और डेयरी जैसे संवेदनशील क्षेत्रों पर अपने रुख पर मजबूती से कायम है

Textile stocks  : केंद्र सरकार द्वारा 30 सितंबर तक कच्चे कॉटन पर 11 फीसदी आयात शुल्क हटा लेने के बाद 19 अगस्त को कॉटन से संबंधित कंपनियों जैसे वर्धमान टेक्सटाइल्स, गोकलदास एक्सपोर्ट्स, अंबिका कॉटन मिल्स और वेलस्पन लिविंग के शेयरों में 1 से 8 फीसदी तक की तेजी आई है। वित्त मंत्रालय ने केंद्रीय अप्रत्यक्ष कर एवं सीमा शुल्क बोर्ड (CBIC) के माध्यम से एक अधिसूचना जारी कर कपास आयात पर बेसिक कस्टम ड्यूटी और एग्री इंफ्रास्ट्रक्चर एंड डेवलपमेंट सेस दोनों को हटा दिया है। इस निर्णय से कपड़ा और परिधान उद्योग को कुछ राहत मिलेगी,जो ट्रंप के टैरिफ संबंधी दबाओं के बीच चुनौतियों का सामना कर रहा है।

टैक्स छूट से पूरे टेक्सटाइल सेक्टर को फायदा मिलने की उम्मीद 

यह कदम दोनों देशों के बीच महीनों से चल रही बातचीत के बाद सामने आया है। द्विपक्षीय व्यापार वार्ता के दौरान भारत कृषि और डेयरी जैसे संवेदनशील क्षेत्रों पर अपने रुख पर मजबूती से कायम है। कॉटन शुल्क में ढील देकर, नई दिल्ली अपनी मूल रुझान को छोड़े बिना कुछ लचीलेपन का संकेत दे रहा है। सरकार का यह कदम अमेरिकी सरकार द्वारा भारतीय निर्यात पर लगाए गए 50 फीसदी के भारी टैरिफ के दबाव को कम करने के उठाया गया है। इसके लागू होने की तिथि 27 अगस्त है। इस छूट से यार्न, फैब्रिक, अपेरल और मेड-अप सहित पूरे टेक्सटाइल सेक्टर को फायदा मिलने की उम्मीद है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें