Get App

Cabinet meeting today : बाजार की नजर कैबिनेट और CCS की बैठक पर, ग्रेफाइट की रॉयल्टी पर फैसला संभव

Cabinet meeting : आज की कैबिनेट मीट में एक्सपोर्ट प्रोमोशन मिशन को मंजूरी मिल सकती है। EPM के तहत 25,000 करोड़ रुपए की स्कीम को मंजूरी संभव है। आज निर्यात प्रोत्साहन और निर्यात दिशा स्कीमें मंजूर हो सकती हैं। निर्यात प्रोत्साहन के तहत 5,000 करोड़ रुपए का इंटरेस्ट इक्वलाइजेशन सपोर्ट मुमकिन है

MoneyControl Newsअपडेटेड Nov 12, 2025 पर 3:31 PM
Cabinet meeting today : बाजार की नजर कैबिनेट और CCS की बैठक पर, ग्रेफाइट की रॉयल्टी पर फैसला संभव
Cabinet meeting : कैबिनेट मीट में ग्रेफाइट की रॉयल्टी पर भी फैसला संभव है। CAESIUM और ZIRCONIUM की रॉयल्टी पर फैसला लिया जा सकता है

Cabinet meeting : आज बाजार की नजर कैबिनेट के साथ CCS यानी कैबिनेट कमेटी ऑफ सिक्योरिटीज की बैठक पर भी है। इन दोनों बैठकों के एजेंडे में क्या है, यह समझाते हुए सीएनबीसी आवाज़ के इकोनॉमिक पॉलिसी एडिटर लक्ष्मण रॉय ने कहा कि आज शाम 5:30 बजे सुरक्षा मामलों की कैबिनेट समिति की अहम बैठक है। इसमें दिल्ली में हुए ब्लास्ट पर चर्चा हो सकती है। सूत्रों के मुताबिक इसमें आत्मनिर्भर भारत के तहत डिफेंस इक्विपमेंट खरीद पर फोकस हो सकता है।

कैबिनेट में ये फैसले संभव

लक्ष्मण रॉय ने ये भी बताया कि आज की कैबिनेट मीट में एक्सपोर्ट प्रोमोशन मिशन (EPM) को मंजूरी मिल सकती है। EPM के तहत 25,000 करोड़ रुपए की स्कीम को मंजूरी संभव है। आज निर्यात प्रोत्साहन और निर्यात दिशा स्कीमें मंजूर हो सकती हैं। निर्यात प्रोत्साहन के तहत 5,000 करोड़ रुपए का इंटरेस्ट इक्वलाइजेशन सपोर्ट मुमकिन है। वहीं, निर्यात दिशा के तहत एक्सपोर्ट क्वालिटी पर फोकस होगा। निर्यात दिशा में 4,000 करोड़ रुपए खर्च होगा। इसमें विदेशी बाजारों के विकास, वेयरहाउसिंग और लॉजिस्टिक्स पर फोकस होगा। इसके अलावा आज कैबिनेट IIFCL के IPO को भी मंजूरी दे सकती है।

कैबिनेट में ग्रेफाइट की रॉयल्टी पर फैसला संभव

सब समाचार

+ और भी पढ़ें