स्पोर्ट्स जूते बनाने वाली दिग्गज कंपनी कैंपस एक्टिववियर (Campus Activewear) के शेयरों में आज भारी गिरावट दिख रही है। ब्लॉक डील के तहत इसकी 8.1 फीसदी हिस्सेदारी के बराबर शेयरों का लेन-देन हुआ जिसने शेयरों पर काफी दबाव बनाया। इसके शेयर बीएसई पर 8.56 फीसदी की गिरावट के साथ 337.50 रुपये (Campus Activewear Share Price) पर आ गए हैं। हालांकि खरीदारी और बिक्री करने वाली दोनों पार्टियां कौन हैं, इसका खुलासा नहीं हो पाया है लेकिन माना जा रहा है कि अमेरिकी एसेट मैनेजमेंट फर्म टीपीजी ग्लोबल (TPG Global) ने अपनी पूरी की पूरी हिस्सेदारी बेच दी है।