कोटक महिंद्रा बैंक (Kotak Mahindra Bank) के शेयरों की आज भारी-भरकम डील हुई है। एक ब्लॉक डील के तहत इसके 3.4 करोड़ शेयरों का लेन-देन हुआ जो बैंक की करीब 1.7 फीसदी इक्विटी हिस्सेदारी के बराबर है। न्यूज एजेंसी ब्लूमबर्ग के मुताबिक यह ब्लॉक डील 6336 करोड़ रुपये की है। इस डील के तहत किसने शेयरों की बिक्री की और किसने खरीदारी की है, इसका खुलासा तो नहीं हुआ है लेकिन कुछ समय पहले यह जानकारी सामने आई थी कि कनाडा का कनाडा पेंशन फंड (Canada Pension Fund) निजी सेक्टर के इस बैंक में अपनी 1.66 फीसदी हिस्सेदारी घटाने की तैयारी में है।
मार्च 2023 तिमाही के शेयरहोल्डिंग पैटर्न के हिसाब से कनाडा पेंशन फंड की इस बैंक में 4.3 फीसदी हिस्सेदारी है। यह FII (विदेशी संस्थागत निवेशक) है तो ऐसे में जब इसने शेयर बेचे हैं, यह सवाल उठ रहा है कि क्या इसमें और विदेशी निवेश आएगा और MSCI में क्या इसका वेटेज बढ़ेगा? वेटेज बढ़ने पर भारी निवेश आता है और इसके घटने पर निकासी होती है।
नुवामा अल्टरनेटिव रिसर्च के अभिलाष पगड़िया के मुताबिक मॉर्गन स्टैनले कैपिटल इंटरनेशनल (MSCI) में इसका वेटेज बढ़ने के आसार नहीं है। इसकी वजह ये है कि मई में MSCI ने इंडेक्स में फेरबदल किया था और उसके बाद इसमें फॉरेन इंक्लूजन फैक्टर 55 फीसदी पर पहुंच गया। इसमें स्टॉक्स में 55 फीसदी फॉरेन लिमिट का कैप फिक्स किया हुआ है तो इसका मतलब हुआ कि एमएससीआई में विदेशी स्टॉक्स की जितनी हिस्सेदारी होनी थी, उस लेवल तक यह पहुंच चुका है। ऐसे में अब कोटक महिंद्रा बैंक का वेटेज बढ़ने की उम्मीद नहीं दिख रही है।
अभी कितनी है Kotak Mahindra Bank की MSCI में हिस्सेदारी
मार्च 2023 तिमाही में विदेशी निवेशकों की कोटक महिंद्रा बैंक में हिस्सेदारी कम हुई है। विदेशी निवेशकों की हिस्सेदारी दिसंबर तिमाही के मुकाबले 1.47 फीसदी गिरकर मार्च 2023 तिमाही में 41.22 फीसदी पर आ गया। इसके बाद एमएससीआई ने अपने इंडेक्स में कोटक बैंक का वेटेज कैलकुलेट करने के लिए एडजस्टमेंट फैक्टर 1 का इस्तेमाल किया था जबकि पहले यह 0.5 था।
कोटक महिंद्रा बैंक के शेयरों में आज बिकवाली का दबाव है। बीएसई पर आज यह 0.77 फीसदी की कमजोरी के साथ 1871.90 रुपये पर बंद हुए हैं। अब आगे की बात करें तो इसे 24 बाय कॉल, 15 होल्ड और 3 सेल कॉल मिली है। इसमें निवेश के लिए 2141 रुपये का टारगेट प्राइस है जो मौजूदा लेवल से करीब 14 फीसदी अपसाइड है।
डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदायी नहीं है। यूजर्स को मनीकंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले हमेशा सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।