Canara Bank करने जा रहा स्टॉक स्प्लिट, रिकॉर्ड डेट कर दी सेट

Canara Bank Stock Split: केनरा बैंक, शेयर बाजारों में अपनी लिस्टिंग के बाद से पहली बार स्टॉक स्प्लिट कर रहा है। बैंक ने अभी तक एक भी बार बोनस शेयर नहीं दिया है। इस साल मार्च के आखिर में केनरा बैंक ने शेयर बाजारों को बताया था कि वह अपनी सब्सिडियरी Canara Robeco Asset Management Company का IPO लाना चाहता है

अपडेटेड Apr 19, 2024 पर 4:18 PM
Story continues below Advertisement
केनरा बैंक का मार्केट कैप वर्तमान में 1.04 लाख करोड़ रुपये है।

Canara Bank Stock Split: सार्वजनिक क्षेत्र के केनरा बैंक ने इस साल फरवरी में स्टॉक स्प्लिट की घोषणा की थी। बैंक ने कहा था कि स्टॉक स्प्लिट/सब-डिवीजन के तहत बैंक का 10 रुपये फेस वैल्यू वाला एक मौजूदा फुली पेड अप इक्विटी शेयर, 2 रुपये फेस वैल्यू वाले 5 फुली पेड अप इक्विटी शेयरों में बंट जाएगा। अब स्टॉक स्प्लिट के लिए बैंक के बोर्ड ने रिकॉर्ड डेट तय कर दी गई है, जो कि 15 मई 2024 है।

केनरा बैंक का मार्केट कैप वर्तमान में 1.04 लाख करोड़ रुपये है। 19 अप्रैल को बैंक का शेयर लाल निशान में है। यह पिछले बंद भाव से 3.5 प्रतिशत तक लुढ़ककर 562.90 रुपये के लो तक गया।कारोबार खत्म होने पर शेयर 0.83 प्रतिशत की गिरावट के साथ 578.70 रुपये पर सेटल हुआ। शेयर ने 8 मार्च 2024 को 52 सप्ताह का उच्च स्तर 620 रुपये छुआ था। शेयर का 52 सप्ताह का निचला स्तर 291.30 रुपये 19 मई 2023 को देखा गया।

CRAMC का लाना चाहता है IPO


मार्च के आखिर में केनरा बैंक ने शेयर बाजारों को बताया था कि वह अपनी सब्सिडियरी Canara Robeco Asset Management Company (CRAMC) का आईपीओ लाना चाहता है। इसके जरिए बैंक, CRAMC में अपनी 13 प्रतिशत हिस्सेदारी की बिक्री करेगा। बैंक ने कहा था कि उसने आईपीओ के लिए प्रक्रिया शुरू करने की मंजूरी दे दी है। हालांकि, प्रस्तावित आईपीओ पर भारतीय रिजर्व बैंक और वित्त मंत्रालय के तहत आने वाले वित्तीय सेवा विभाग से मंजूरियां लिया जाना बाकी है।

Canara Bank ने दिसंबर 2023 में आईपीओ के माध्यम से अपनी म्यूचुअल फंड सहायक कंपनी CRAMC को लिस्ट करने की प्रक्रिया शुरू करने के लिए सैद्धांतिक मंजूरी दी थी। अगर केनरा रोबेको एसेट मैनेजमेंट कंपनी शेयर बाजार में लिस्ट होती है तो यह 5वां लिस्टेड म्यूचुअल फंड हाउस होगा। पहले से लिस्ट 4 म्यूचुअल फंड हाउस एचडीएफसी एसेट मैनेजमेंट कंपनी, यूटीआई एसेट मैनेजमेंट कंपनी, आदित्य बिड़ला सन लाइफ एएमसी और निप्पॉन लाइफ इंडिया एसेट मैनेजमेंट हैं।

Force Motors का शेयर 10% तक भागा, अच्छे वित्तीय नतीजों और डिविडेंड की आस में जमकर लग रहे पैसे

Disclaimer: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।

Moneycontrol News

Moneycontrol News

First Published: Apr 19, 2024 3:16 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।