India Pakistan Ceasefire- भारत- पाक संघर्ष पर एक बार फिर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने दावा किया कि उन्होंने दोनों देशों के साथ "सभी सौदे रद्द" करने की धमकी देकर भारत और पाकिस्तान के बीच हमने संघर्ष को रोक दिया है। अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा, "हमने कुछ बेहतरीन काम किए, भारत और पाकिस्तान के बीच का संघर्ष, जो शायद परमाणु युद्ध होने वाला था, हमने वह खत्म किया, हमने बहुत काम किया। मुझे नहीं पता कि क्या कभी कोई ऐसा राष्ट्रपति हुआ है जिसने इससे ज्यादा काम किया हो।" ट्रंप ने ये टिप्पणियां व्हाइट हाउस में पत्रकारों से बात करते हुए कीं। जन्मजात नागरिकता पर अमेरिकी सुप्रीम कोर्ट के फैसलों के बाद टिप्पणी करते हुए उन्होंने भारत पाकिस्तान के बारे में ये दावा किया।