Get App

India Pakistan Ceasefire: ‘सभी सौदे रद्द करें’, ट्रंप का दावा - उनकी इस व्यापारिक धमकी के बाद हुआ युद्धविराम

India Pakistan Ceasefire- अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक बार फिर से दावा किया कि उन्होंने दोनों देशों के साथ "सभी सौदे रद्द" करने की धमकी देकर भारत और पाकिस्तान के बीच संघर्ष को रोक दिया है। अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा, "हमने कुछ बेहतरीन काम किए, भारत और पाकिस्तान के बीच का संघर्ष, जो शायद परमाणु युद्ध हो सकता था, वह हमने खत्म किया

Edited By: Sunil Guptaअपडेटेड Jun 28, 2025 पर 11:09 AM
India Pakistan Ceasefire: ‘सभी सौदे रद्द करें’, ट्रंप का दावा - उनकी इस व्यापारिक धमकी के बाद हुआ युद्धविराम
हालांकि, भारत ने लगातार कहा है कि पाकिस्तान के साथ युद्धविराम दोनों देशों के सैन्य संचालन महानिदेशकों (DGMOs) के बीच सीधे संवाद का परिणाम था

India Pakistan Ceasefire- भारत- पाक संघर्ष पर एक बार फिर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने दावा किया कि उन्होंने दोनों देशों के साथ "सभी सौदे रद्द" करने की धमकी देकर भारत और पाकिस्तान के बीच हमने संघर्ष को रोक दिया है। अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा, "हमने कुछ बेहतरीन काम किए, भारत और पाकिस्तान के बीच का संघर्ष, जो शायद परमाणु युद्ध होने वाला था, हमने वह खत्म किया, हमने बहुत काम किया। मुझे नहीं पता कि क्या कभी कोई ऐसा राष्ट्रपति हुआ है जिसने इससे ज्यादा काम किया हो।" ट्रंप ने ये टिप्पणियां व्हाइट हाउस में पत्रकारों से बात करते हुए कीं। जन्मजात नागरिकता पर अमेरिकी सुप्रीम कोर्ट के फैसलों के बाद टिप्पणी करते हुए उन्होंने भारत पाकिस्तान के बारे में ये दावा किया।

ट्रंप ने भारत और पाकिस्तान दोनों को कड़ी चेतावनी देते हुए कहा कि अगर उन्होंने संघर्ष को बढ़ने दिया, तो संभवतः ये परमाणु संघर्ष में भी तब्दील हो सकता है। ऐस में अमेरिका उनके साथ सभी व्यापार को रद्द कर देगा। उन्होंने कहा कि उन्होंने वरिष्ठ अधिकारियों को निर्देश दिया है कि वे दोनों देशों के साथ सभी समझौतों को समाप्त कर दें, जब तक कि वे तनाव कम करने के लिए प्रतिबद्ध न हों।

"हमें क्या करना चाहिए? इस पर मैंने कहा, देखो, तुम संयुक्त राज्य अमेरिका के साथ व्यापार करना चाहते हो। यह बढ़िया है, लेकिन तुम एक दूसरे पर परमाणु हथियारों का इस्तेमाल करना चाहते हो। हम इसकी अनुमति नहीं देंगे। और वे दोनों सहमत हुए थे," ऐसा ट्रंप ने कहा।

उन्होंने सर्बिया-कोसोवो (Serbia–Kosovo) मामले में भी ऐसा एक्शन लिया था, जहां उन्होंने दावा किया कि इसी तरह की समान चेतावनी प्रभावी रही थी।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें