Capital market stocks : कमजोर बाजार में भी कैपिटल मार्केट से जुड़े शेयरों में आज जोरदार तेजी दिख रही है। BSE करीब 7 फीसदी चढ़कर रिकॉर्ड ऊंचाई पर जाता दिखा है। उधर CDSL, एंजेल वन और IIFL में भी अच्छी खरीदारी देखने को मिली है। दरअसल मार्केट रेगुलेटर SEBI ने F&O से जुड़े नियमों में बड़े बदलाव किए हैं। इनसे कैपिटल मार्केट शेयरों के फायदा होने की संभावना है। इसके चलते कैपिटल मार्केट शेयरों में जोश देखने को मिल रहा है।