Get App

कैपिटल मार्केट से जुड़े शेयर सरपट दौड़े, F&O पर सेबी के नए नियमों ने भरा जोश, बार-बार वायदा बैन में नहीं जाएंगे शेयर

Capital market stocks : कैपिटल मार्केट शेयरों के SEBI के F&O 2.0 नियमों से फायदा मिलने की उम्मीद है। बाजार जानकारों का कहना है कि F&O में पोजिशन लिमिट बढ़ने से ट्रांजैक्शन बढ़ सकते हैं। नए नियमों से शेयर के बार-बार वायदा बैन में आने पर लगाम लगेगी। इससे वायदा कारोबार में ट्रांसपैरेसी बढ़ने की उम्मीद है

MoneyControl Newsअपडेटेड May 30, 2025 पर 3:30 PM
कैपिटल मार्केट से जुड़े शेयर सरपट दौड़े, F&O पर सेबी के नए नियमों ने भरा जोश, बार-बार वायदा बैन में नहीं जाएंगे शेयर
नए नियमों के तहत इंडेक्स ऑप्शंस पोजिशन लिमिट बढ़ा दी गई है। अब इंडेक्स ऑप्शंस नेट पोजिशन लिमिट 1,500 करोड़ रुपए कर दी गई है

Capital market stocks : कमजोर बाजार में भी कैपिटल मार्केट से जुड़े शेयरों में आज जोरदार तेजी दिख रही है। BSE करीब 7 फीसदी चढ़कर रिकॉर्ड ऊंचाई पर जाता दिखा है। उधर CDSL, एंजेल वन और IIFL में भी अच्छी खरीदारी देखने को मिली है। दरअसल मार्केट रेगुलेटर SEBI ने F&O से जुड़े नियमों में बड़े बदलाव किए हैं। इनसे कैपिटल मार्केट शेयरों के फायदा होने की संभावना है। इसके चलते कैपिटल मार्केट शेयरों में जोश देखने को मिल रहा है।

कैपिटल मार्केट शेयरों के SEBI के F&O 2.0 नियमों से फायदा मिलने की उम्मीद है। बाजार जानकारों का कहना है कि F&O में पोजिशन लिमिट बढ़ने से ट्रांजैक्शन बढ़ सकते हैं। नए नियमों से शेयर के बार-बार वायदा बैन में आने पर लगाम लगेगी। इससे वायदा कारोबार में ट्रांसपैरेसी बढ़ने की उम्मीद है।

इंडेक्स ऑप्शंस पोजिशन लिमिट बढ़ी

नए नियमों के तहत इंडेक्स ऑप्शंस पोजिशन लिमिट बढ़ा दी गई है। अब इंडेक्स ऑप्शंस नेट पोजिशन लिमिट 1,500 करोड़ रुपए कर दी गई है। जबकि 25 फरवरी के प्रस्ताव में इसे 500 करोड़ रुपए करने की सिफारिश की गई थी। इसी तरह अब इंडेक्स ऑप्शंस ग्रॉस पोजिशन लिमिट 10,000 करोड़ रुपए कर दी गई है। जबकि 25 फरवरी के प्रस्ताव में इसे 1,500 करोड़ रुपए करने की सिफारिश की गई थी।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें