Utpanna Ekadashi 2025: मार्गशीर्ष मास के कृष्ण पक्ष की एकादशी तिथि को उत्पन्ना एकादशी कहते हैं। पौराणिक मान्यताओं के अनुसार इस दिन एकादशमी माता उत्पन्न हुई थीं, इसलिए उनका नाम उत्पन्ना एकादशी पड़ा। इस व्रत का हिंदू धर्म में बहुत महत्व है। बहुत से भक्त इसी दिन से पूरे साल रखा जाने वाला एकादशी व्रत शुरू करते हैं। इस साल ये व्रत 15 नवंबर के दिन किया जाएगा। इस दिन भगवान विष्णु और माता लक्ष्मी की पूजा की जाती है। हिंदू मान्यताओं के अनुसार, इस दिन व्रत रखने से अनजाने में हुए पापों का नाश होता है और मोक्ष की प्राप्ति होती है। लेकिन, इस व्रत के कुछ नियम भी हैं, जिनका पालन करना बेहद जरूरी भी होता है।
