Margashirsha Maasik Shivratri 2025: मार्गशीर्ष मासिक शिवरात्रि का व्रत कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि को किया जाता है। इस साल ये व्रत 18 नवंबर के दिन किया जाएगा। इस दिन माता पार्वती और भगवान शिव की पूजा की जाती है। मासिक शिवरात्रि के व्रत का हिंदू धर्म में विशेष स्थान है। माना जाता है कि इस दिन भगवान शिव और माता पार्वती की सच्चे मन और श्रद्धा के साथ पूजा करने पर सभी मनोकामनाएं पूरी होती हैं और जीवन में खुशियां बनी रहती हैं। मासिक शिवरात्रि के दिन पूजा और व्रत करने से महादेव और माता पार्वती दोनों की कृपा प्राप्त होती है। आइए जानें इस व्रत को करने की विधि, पूजा मुहूर्त और इस दिन बन रहे शुभ संयोगों के बारे में।
