Get App

Capital market stocks : एंजल वन और CDSL सहित दूसरे कैपिटल मार्केट शेयरों में बंपर तेजी, आगे कैसी रह सकती है इनकी चाल

Capital market stocks : कैपिटल मार्केट के शेयरों में एंजेल वन के शेयरों में सबसे ज्यादा बढ़त रही। 16 मई को ये स्टॉक 8.5 फीसदी से ज्यादा बढ़कर छह महीने के उच्चतम स्तर 2,788 रुपये प्रति शेयर पर बंद हुआ

Edited By: Sudhanshu Dubeyअपडेटेड May 17, 2025 पर 2:20 PM
Capital market stocks : एंजल वन और CDSL सहित दूसरे कैपिटल मार्केट शेयरों में बंपर तेजी, आगे कैसी रह सकती है इनकी चाल
सैमको सिक्योरिटीज में मार्केट पर्सपेक्टिव्स और रिसर्च हेड अपूर्व शेठ का कहना है कि यह कोई बुल मार्केट नहीं है, यह सिर्फ बुल मार्केट का भ्रम है

16 मई को कैपिटल मार्केट से जुड़े शेयरों में जोरदार उछाल आया। दिन के दौरान भारी उतार-चढ़ाव के बावजूद निफ्टी 25,000 के मनोवैज्ञानिक स्तर को पार कर गया। इससे शेयर बाजार में निवेशकों का भरोसा बढ़ा। तेज उछाल के साथ कल निफ्टी कैपिटल मार्केट्स इंडेक्स 2.5 फीसदी से अधिक की बढ़त के साथ 4,055 पर बंद हुआ। शेयर बाजारों में 15 मई को दोपहर के कारोबार में तेज उछाल देखने को मिला थआ। इसके बेंचमार्क इंडेक्स सेंसेक्स और निफ्टी में तेज उछाल आया था। निफ्टी ने 17 अक्टूबर 2024 के बाद पहली बार 25,000 अंक को पार किया। 141 कारोबारी सत्रों की प्रतीक्षा के बाद निफ्टी ने इस लेवल को फिर से हासिल किया और सात महीने का नया हाई बनाया।

हालांकि 16 मई बेंचमार्क इंडेक्सों में उतार-चढ़ाव देखने को मिला और सेंसेक्स-निफ्टी मामूली गिरावट के साथ बंद हुए। सेंसेक्स 200 अंक से ज्यादा गिरकर 82,330 पर बंद हुआ। निफ्टी भी 0.17 फीसदी की गिरावट के साथ 25,019.80 पर बंद हुआ और 25,000 के ऊपर टिका रहा।

वोलैटिलिटी इंडेक्स India VIX में भी गिरावट आई जिससे निवेशकों को सेंटीमेंट को बूस्ट मिला। India VIX 2 फीसदी से ज्यादा गिरकर 16.55 पर आ गया है। कैपिटल मार्केट पैक में एंजेल वन के शेयर सबसे ज्यादा तेजी में रहे। यह स्टॉक कल 8.5 फीसदी से ज्यादा बढ़कर छह महीने के उच्चतम स्तर 2,788 रुपये प्रति शेयर पर बंद हुआ। इस शेयर में इस सप्ताह लगातार पांचवें कारोबारी सत्र में बढ़त देखने को मिली।

सेंट्रल डिपॉजिटरी सर्विसेज (CDSL) के शेयरों में भी करीब 6 फीसदी की तेजी आई और यह 1,412.90 रुपये पर बंद हुआ। इस बीच CAMS, आदित्य बिड़ला सन लाइफ एएमसी और मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज के शेयरों में 4 फीसदी से ज्यादा की तेजी आई। MCX के शेयरों में 3 फीसदी से ज्याद की बढ़ोतरी हुई, जबकि बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) के शेयरों में 1 फीसदी से अधिक की बढ़ोतरी हुई।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें