16 मई को कैपिटल मार्केट से जुड़े शेयरों में जोरदार उछाल आया। दिन के दौरान भारी उतार-चढ़ाव के बावजूद निफ्टी 25,000 के मनोवैज्ञानिक स्तर को पार कर गया। इससे शेयर बाजार में निवेशकों का भरोसा बढ़ा। तेज उछाल के साथ कल निफ्टी कैपिटल मार्केट्स इंडेक्स 2.5 फीसदी से अधिक की बढ़त के साथ 4,055 पर बंद हुआ। शेयर बाजारों में 15 मई को दोपहर के कारोबार में तेज उछाल देखने को मिला थआ। इसके बेंचमार्क इंडेक्स सेंसेक्स और निफ्टी में तेज उछाल आया था। निफ्टी ने 17 अक्टूबर 2024 के बाद पहली बार 25,000 अंक को पार किया। 141 कारोबारी सत्रों की प्रतीक्षा के बाद निफ्टी ने इस लेवल को फिर से हासिल किया और सात महीने का नया हाई बनाया।